22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ताइक्वांडो से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास : रूपारानी

चक्रधरपुर में आयोजित 17 दिवसीय समर कैंप में बच्चों ने सीखे ताइक्वांडों के दांव

चक्रधरपुर. जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा आयोजित 17 दिवसीय समर कैंप का समापन समारोह के साथ हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी रूपारानी तिर्की एवं झारंखड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश शामिल हुए. विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी जय गिरि गोस्वामी भी शामिल हुए. सबसे पहले कोच अनुराग शर्मा और कैंप को-ऑर्डिनेटर दिनकर शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. इस समर कैंप में बच्चों को आत्मरक्षा, व्यक्तित्व विकास, बॉडी मूवमेंट, बॉडी कंट्रोल एवं विभिन्न प्रकार के थियेटर गेम्स का प्रशिक्षण दिया गया. समर कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत करना था. परिश्रम और समय प्रबंधन की महत्ता को समझाना था. प्रशिक्षण के दौरान बच्चों में गजब का उत्साह दिखा. रूपारानी तिर्की ने खिलाड़ियों के बीच अपने खेल जीवन के अनुभवों को साझा किया. परिश्रम, अभ्यास और अनुशासन के साथ मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व को समझाया. झारखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने खेलकूद के महत्व को बताते हुए भविष्य में हरसंभव सहयोग करने की बात कही. कैंप के दौरान राष्ट्र और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. समर कैंप में प्रत्युष कुमार, शादाब सलीम, सनाउल मुस्तफा, महेश जोंको, खुशी गुप्ता, ओम कुमार राम, अतुल रंजन, पायल दत्ता, हरेंद्र टुडू, स्वेच्छा यादव, आदिती सवैंया, नुपूर सवैंया, निशा बिरुवा, संजना कुरली, रिमिल रिया हांसदा, नंदलाल चातर, सोनाली लुगुन, सावन पूर्ती, ईशा किरण पूर्ति, प्रीशी पाड़ेया, अलीशा सिंह कुंटिया, अभीजित लागुरी, अनुप्रिया बोदरा, सरस्वती आलडा, नमन मुरली हेंब्रम, अंशुमन बानरा, प्रतीक्षा भारती, शौलभ शौर्य सुंबरुई, नेंसी टोपनो, जैजलीन कोर, शिवम कुजूर, अरनव सिन्हा, आकृति पूर्ति, आदिति सुंडी, सुशील सुंडी, हेतवी दरबार, यशनील सुंडी, नैतिक बिनोद कुदादा, गोपाल अग्रवाल, ईशा बिरुआ, हिमांशु बिरुआ, प्रेरणा पाड़ेया, राहुल आदित्य बिरुआ, मिस्टी पाड़ेया, कृतिका सामड, हर्षित मुंडा, रोहित देवगम, अराध्या गोप, नमन तियू, सोहित कुमार, मोहित कुमार और अमन सवैंया ने प्रशिक्षण प्राप्त किये. समापन समारोह में सभी बच्चों को अतिथियों के कर कमलों से प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम में श्री अजय यादव, नवजीत सिंह जी, प्रकाश गुप्ता और देवेन्द्र मिश्र का सराहनीय सहयोग रहा।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel