बंदगांव. पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल के कराइकेला थाना क्षेत्र की हुड़ांगदा पंचायत की मुखिया लक्ष्मी गागराई के पुत्र रोहित राज गागराई (25) की हत्या का पुलिस ने उद्भेदन किया है. इस हत्याकांड को अंजाम बदले की भावना से दो नाबालिगों ने दी थी. पुलिस ने दोनों नाबालिगों के बयान पर हत्या में इस्तेमाल हुए सभी सबूत को इकट्ठा कर न्यायालय में प्रस्तुत कर चाईबासा बाल सुधार गृह भेज दिया है. इसकी जानकारी कराईकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार ने दी है.
उन्होंने बताया कि हुड़ांगदा पंचायत की मुखिया लक्ष्मी गागराई के पुत्र रोहित राज गागराई के साथ कुईतुका गांव के दो नाबालिग के साथ मारपीट हुई थी. इस दौरान रोहित राज गागराई ने दोनों नाबालिग की पिटाई कर दी थी. इसी बात से नाराज दोनों नाबालिग योजना बनाकर एक अप्रैल को नकटी हाट बाज़ार गये. वहां से दोनों नाबालिग ने उसके साथ दोस्ती करके बियर पिलाने की बात कह कर ले गये थे. इसके बाद शाम होने तक जमकर बियर पियाया, उसके बाद दोनों नाबालिगों ने उसके साथ मारपीट की. लेकिन मुखिया के पुत्र ने हल्ला करना शुरू किया, तो उसका मुंह दबा दिया. इसके बाद एक ने हाथ में पहनने वाले कड़े से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे उसकी गर्दन टूट गयी. बाद में बियर की बोतल फोड़ कर उसके शरीर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है