23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Naxal News: झारखंड में माओवादियों के 5 बंकर ध्वस्त, 2 आईईडी बरामद

Naxal News: झारखंड में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के 5 बंकरों को ध्वस्त कर दिया है. सर्च ऑपरेशन के दौरान बलों को 2 आईईडी भी मिले हैं. पश्चिमी सिंहभूम के जंगलों में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जमीन के नीचे विस्फोटक छिपा रखे थे. सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को बंकर और विस्फोटक के साथ-साथ नक्सलियों के कई सामान भी मिले.

Naxal News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के सफाये का अभियान जारी है. सुरक्षा बलों के जवान जिला पुलिस बल के साथ मिलकर लगातार जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसी दौरान झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के 5 बंकर ध्वस्त कर दिये. उनके द्वारा लगाये गये 2 परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद किये. पुलिस ने शनिवार (12 जुलाई 2025) को यह जानकारी दी.

Naxal News West Singhbhum Jharkhand News Hindi Today
जंगल से बरामद नक्सलियों के सामान. फोटो : प्रभात खबर

नक्सल रोधी कार्रवाई को बाधित करने के लिए माओवादियों ने लगाये थे विस्फोटक – पुलिस

पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश रंजन ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि माओवादियों ने नक्सल रोधी कार्रवाई को बाधित करने के लिए छोटानागरा क्षेत्र के जंगलों में बड़ी मात्रा में विस्फोटक छिपा रखे हैं. इसी सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया.

Naxal News West Singhbhum Jharkhand News 1
सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जमीन के नीचे दबाकर रखे थे विस्फोटक. फोटो : प्रभात खबर

सुरक्षा बलों ने ध्वस्त किये 5 बंकर, डेटोनेटर और बम बरामद – एसपी

एसपी ने बताया कि शुक्रवार (11 जुलाई 2025) को अभियान के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने 2 आईईडी बरामद किये और माओवादियों के 5 बंकरों को ध्वस्त कर दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीम ने बंकरों से डेटोनेटर और 3 बम सहित अन्य सामान भी बरामद किये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘सभी विस्फोटकों को मौके पर ही कर दिया गया नष्ट’

एसपी कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बम निरोधक दस्ते ने सभी विस्फोटकों को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया. एसपी ने कहा कि झारखंड से नक्सलियों के खात्मे के लिए सुरक्षा बलों और पुलिस बल का अभियान लगातार जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें

Shravani Mela: जानिए मेले में क्या है सस्ता और क्या महंगा, 80 रुपये में भरपेट खाना और पेड़ा 360 रुपये किलो, देखिए पूरी लिस्ट

एसीबी के हत्थे चढ़ा चांडिल का राजस्व कर्मचारी, 10 हजार घुस लेते धराया

तेतुलिया 103 एकड़ जमीन घोटाला: सीआईडी ने किंगपिन इजहार और अख्तर हुसैन को किया गिरफ्तार

खुशखबरी: झारखंड में 1 सितंबर से लागू होगी नयी उत्पाद नीति; ऑडिट के बाद 500 शराब दुकानों में शुरू हुई बिक्री

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel