23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum News : दर्जनभर से अधिक मामलों में संलिप्त फरार नक्सली गिरफ्तार

बंदगांव. मुरहू पुलिस ने दबोचा, लुंबई गांव का है रहने वाला

बंदगांव. मुरहू पुलिस ने बुधवार को वर्षों से फरार पीएलएफआइ नक्सली बिरसा मुंडा उर्फ बिरसा मुंडारी (18) को गिरफ्तार किया है. वह चक्रधरपुर अनुमंडल के बंदगांव प्रखंड के लुंबई गांव का रहने वाला है. बिरसा मुंडा के खिलाफ मुरहू थाना में 28 जुलाई 2023 को भादवि की धारा 385/387/427 तथा धारा 25 (1ए)/25 (1बी)ए/25(6)/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज है. इसके अलावा तीन अन्य मामले भी बिरसा के खिलाफ मुरहू थाने में दर्ज हैं. वह लंबे समय से फरार था. पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी. दो साल बाद वह पुलिस के हत्थे चढ़ा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने इश्तेदार भी जारी किया था. वह लंबे समय से जबरन वसूली, हथियार कानून उल्लंघन और अन्य संगीन अपराधों में संलिप्त था.

सारंडा में पांच किलो का आइइडी बरामद, सुरक्षा बलों ने किया नष्ट

मनोहरपुर. सारंडा के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र छोटानागरा थाना के थोलकोबाद जंगल में सुरक्षा बलों की ओर बुधवार को सर्च अभियान चलाया जा रहा था. जंगल में पुलिस और सीआरपीएफ जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से भाकपा माओवादियों ने पांच किलो का आइइडी लगा रखा था. सुरक्षा बलों की सतर्कता से इसे बरामद कर नष्ट कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने आइइडी बरामद होने की पुष्टि की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel