मनोहरपुर.मनोहरपुर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में लापरवाही का एक मामला सामने आया है. इस विद्यालय की कक्षा सात में पढ़ने वाली एक बच्ची अपने अभिभावक को बिना बताये स्कूल से पिछले जनवरी माह से गायब थी. मामला का उद्भेदन मंगलवार को तब हुआ, जब बच्ची के परिजन अचानक स्कूल पहुंचे और अपने बच्ची की जानकारी लेनी चाही. इसी दौरान पता चला कि विद्यालय की लापरवाही से बच्ची स्कूल से निकलकर बाहर रह रही थी.
स्कूल की वार्डन नीलम तीरू ने बताया कि बच्ची को पिछले जनवरी माह की 29 तारीख को उसकी मौसी आधार का केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर अपने घर ले गयी थी. बच्ची ने कहा था कि वह उसकी मौसी है. बच्ची की सहमति के बाद बच्ची को स्कूल से उसके मौसी के साथ छोड़ा गया था. इसके बाद बच्ची को उसकी मौसी के घर से ढूंढकर वापस स्कूल लाया गया. बच्ची क्यों मौसी के साथ चली गयी थी, इसका खुलासा नहीं हो पाया.आरएनएस बालिका उवि के बाहर छात्र से मारपीट, नौवीं बोर्ड की परीक्षा छूटी
चक्रधरपुर.चक्रधरपुर के राजबाड़ी रोड के आरएनएस बालिका उवि के बाहर नौवीं के छात्र के साथ मारपीट की घटना हुई. मारपीट में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया. घायल होने के कारण छात्र ने नौवीं बोर्ड की परीक्षा देने से वंचित हो गया. जानकारी के मुताबिक, कुलितोडांग उवि के कक्षा नौवीं का छात्र बुधलाल चांपिया बाइक से चक्रधरपुर राजा नरपत सिंह बालिका उच्च विद्यालय में नौवीं बोर्ड की परीक्षा देने जा रहा था. इसी क्रम में स्कूल के बाहर युवकों के साथ मारपीट हो गयी. जिससे छात्र के मुंह में चोट लग गयी. चोट लगने से छात्र घायल हो गया. उसके बाद घायल छात्र का इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. घायल होने के कारण वह नौवीं बोर्ड की परीक्षा नहीं दे सका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है