30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

west singhbhum news : रेत से सोना ढूंढ आजीविका चला रहे पटनापोसवासी

चक्रधरपुर प्रखंड के गांवों से होकर बहती है नदी, कई सालों से चल रहा काम

मनोहरपुर

.चक्रधरपुर प्रखंड के गांवों से होकर बहनेवाली कोयल नदी से कई दशकों से लोग सोना निकालते आ रहे हैं. इसके बावजूद ऐसे लोगों की जिंदगी में आज भी चमक आनी बाकी है. यही कारण है कि आज भी ये लोग बदतर जिंदगी जीने को विवश हैं. ज्ञात हो कि मनोहरपुर और आनंदपुर प्रखंड के सीमाने पर कोयल नदी से सोना निकालने का काम मनोहरपुर प्रखंड के ढीपा पंचायत के पटनापोस के करीबन दर्जन भर से ज्यादा परिवार कई सालों से करते करते आ रहे हैं. इस संबंध में पटनापोस निवासी दूधनाथ जोंको ने बताया कि वे कई दशकों से यह काम करते आ रहे हैं. साथ ही पटनापोस के कई परिवार की आजीविका का यह प्रमुख साधन है. लिहाजा इस कार्य में पूरा परिवार लगा रहता है. लोग बताते हैं कि इसके लिए पहले लोग नदी के किनारे से गड्ढा खोदकर मिट्टी निकालते हैं. उसके बाद इसे नदी में ले जाकर धोते हैं. तब जाकर इन्हें सोने की कुछ बारीक टुकड़े मिल पाते हैं. दिनभर की काफी मशक्कत के बावजूद इन्हें 300 रुपये तक की आमदनी हो पाती है. ये सोने को मनोहरपुर बाजार ले जाकर बेचते हैं. इनमें से कई परिवार ऐसे भी हैं, जो आज भी सरकारी सुविधाओं के मोहताज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel