23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum News : सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं, ग्रामीण रखें ध्यान

सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं, ग्रामीण रखें ध्यान

आनंदपुर. सांसद जोबा माझी व विधायक जगत माझी ने आनंदपुर प्रखंड में शनिवार को चार पीसीसी सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसमें रोबकेरा पंचायत के कोइंजाली गांव को जोड़ने के लिए गोयराबेड़ा सीमा से लोवासुकरा सीमा तक, बिंजु पंचायत के चारबंदिया से बुढ़ीबिल सीमा तक, झारबेड़ा पंचायत के सिदुवा आरइओ सड़क से अगापित तोपनो के घर तक तथा आनंदपुर पंचायत के कुड़ना पीडब्ल्यूडी सड़क से लोपो तोपनो के घर तक सड़क और पुल का निर्माण डीएमएफटी फंड से किया जायेगा. मौके पर सांसद जोबा माझी ने कहा सभी गांव, टोला की मुख्य सड़कों से जोड़ने का उद्देश्य रखा गया है. विधायक ने कहा कि चारों सड़क के लिए ग्रामीणों ने मांग रखी थी. ग्रामीण अपनी निगरानी में गुणवत्तापूर्ण तरीके से सड़क बनाना सुनिश्चित करें. मौके पर प्रताप रुद्र सिंहदेव, संजीव गंताइत, अजय कच्छप, राजू सिंह, पिंटू जैन, सिलब्रुस तिर्की, जयवंत एक्का, मुनीलाल सुरीन, बुद्धेश्वर धनवार, सुषमा तोपनो, नीरज सुरीन समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डेंगसरगी व नवादा में विधायक ने सड़क का शिलान्यास किया

बंदगांव प्रखंड के डेंगसरगी गांव में सरकारी तालाब से कांडे हेम्ब्रम के घर तक 1200 मीटर व भालुपानी पंचायत के उदय नारायणपुर प्राथमिक विद्यालय से भालियाडीह सीमा तक साढ़े तीन किमी सड़क का शनिवार को विधायक सुखराम उरांव ने शिलान्यास किया. विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि चक्रधरपुर विस क्षेत्र में विकास तीव्र गति से किया जा रहा है. कहा कि बंदगांव प्रखंड में 6 मानकी-मुंडाओं के लिए भवन बनेगा. जहां मानकी मुंडा क्षेत्र के विकास एवं ग्रामीणों की समस्या का निदान को लेकर बैठक कर सकेंगे. कहा कि आने वाले दिनों में बंदगांव प्रखंड में और कई योजनाओं का भूमिपूजन किया जाएगा. अब भी दर्जनों सड़कों तथा पुल पुलिया का निर्माण कराया जाएगा. दोनों सड़कें डीएमएफटी निधि से बनायी जा रही है. मौके पर जिप सदस्य बसंती पूर्ति, विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, रंजीत मंडल, शिव शंकर महतो, दुम्भी सुरीन, पहलवान महतो, महेश साहू, अमर बोदरा, संजय गागराई, सुभाष कालिंदी, बाबूराम बानरा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel