23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

west singhbhum news: भाईचारगी व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें होली : एसडीओ

चक्रधरपुर : होली को लेकर चक्रधरपुर थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक

चक्रधरपुर.होली त्योहार को लेकर चक्रधरपुर थाना परिसर में बुधवार को थाना प्रभारी राजीव रंजन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री श्रुति राज लक्ष्मी, अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद सिंहा, बीडीओ कांचन मुखर्जी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव मुख्य रूप से मौजूद थे. इस दौरान गुदड़ी बाजार में आयोजित होने वाले होलिका दहन कार्यक्रम पर चर्चा की गयी.

मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि 13 मार्च की रात करीब ग्यारह बजे होलिका दहन कार्यक्रम होगा. होलिका दहन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल होते हैं. उन्होंने साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था व लाइटिंग की व्यवस्था करने की मांग प्रशासन से की. वहीं, बैठक के दौरान कहा गया कि रमजान का महीना चल रहा है. शुक्रवार को होली का त्योहार है. रमजान को देखते हुये आम लोग होली का त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें.

हुंड़दंग करने वालों पर से होगी सख्ती : थाना प्रभारी

थाना प्रभारी श्री रंजन ने कहा कि शराब पीकर हुंड़दंग करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी. अफवाह फैलाने वाले बख्शे नहीं जायेंगे. इस बार संवेदनशील इलाकों में विशेष रूप से निगरानी रखी जायेगी. डीजे बजाने व अश्लील गाना बजाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी है. किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना होने पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करें. मौके पर काफी संख्या में शांति समिति के सदस्य मौजूद थे.

किसी तरह की अफवाह न फैलायें : श्रृति राज लक्ष्मी

अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री श्रृति राज लक्ष्मी ने कहा त्योहार को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेवारी है. किसी तरह की अफवाह न फैलायें. सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. पुलिस प्रशासन अपने स्तर से व्यापक तैयारी रखेगी. त्योहार को भाईचारगी व शांति पूर्ण तरिका से संपन्न कराने के लिये आम जनता का सहयोग अति महत्वपूर्ण है.

होली के दिन नमाज़ के समय सुरक्षा व्यवस्था की मांग

सोनुआ. सोनुआ थाना परिसर में होली व रमजान माह को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में होली के शुक्रवार के दिन होने व रमजान माह के दौरान नमाज को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान मुस्लिम समुदाय की मांग पर होली के दिन दोपहर के समय नमाज़ के समय मस्जिद के पास सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की गयी. जिस पर सीओ अनुज टेटे व इंस्पेक्टर महानंद सुरीन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की तैनाती होने की बात कही. वहीं, शांतिपूर्ण माहौल में होली मनाने का निर्णय लिया गया. इंस्पेक्टर ने होली के दौरान हुड़दंग करने वालों पर शक्ति से निपटने की बात कही. गुरुवार को साप्ताहिक हाट के दिन बाजार होकर भारी वाहन के परिचालन को नियंत्रित करने की मांग पर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया. बैठक में बीडीओ सोमनाथ उरांव, झामुमो नेता दीपक प्रधान, मदन सुंडी, फूलचांद हेम्ब्रम, जोसेफ मुर्मू, शेख कौसर, शेख शौकत, शेख अकबर आदि उपस्थित थे.

हुड़दंगियों के खिलाफ कोई कोताही नहीं बरतेगी जायेगी

मनोहरपुर. मनोहरपुर थाना के प्रांगण में होलिकोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयदीप लकड़ा ने लोगों से होलिकोत्सव का त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द्र के साथ मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि त्योहार के दिन किसी भी तरह की अप्रिय बात सामने आती है, तो वे तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें. पुलिस हुड़दंगियों के खिलाफ कार्रवाई करने के प्रति कोई कोताही नहीं बरतेगी. त्योहार को लेकर सोशल मीडिया में भी किसी अप्रिय पोस्ट करने से बचें, पुलिस सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखेगी. इस दौरान शहर में पेयजल समस्या को लेकर चर्चा हुई.जिस पर बीडीओ शक्ति कुंज ने शहर में लगाये नलकूप के बारे में जानकारी दी. वहीं, पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार होने पर 1930 नंबर में तुरंत डायल करने व तत्काल अपने बैंक में संपर्क करने की बात कही. बैठक में सीओ प्रदीप कुमार, बीडीओ शक्ति कुंज, पुलिस पदाधिकारियों में मयंक प्रसाद, राजेश कुमार, गणेश कुमार, जीतेंद्र कुमार, संतोष गुप्ता, दुक्खू सिंह, पंचदेव चौधरी, मुखिया रानी कच्छप, मुखिया सुशीला सवैया, मुखिया ओनामी कोड़ा, मंटू अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel