24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum News : गुड़गांव नदी सूखी, 23 घरों में एक माह से जलापूर्ति ठप

गुड़गांव नदी सूखी, 23 घरों में एक माह से जलापूर्ति ठप

मझगांव. पश्चिमी सिंहभूम जिले में पड़ रही प्रचंड गर्मी से जनजीवन बेहाल है. मझगांव प्रखंड की गुड़गांव नदी सूख गयी है. ऐसे में मझगांव प्रखंड ग्रामीण जलापूर्ति योजना लगभग एक महीने से बंद है. प्रखंड की तीन पंचायतों (बलियापोसी, पड़सा व मझगांव) के दर्जनों गांव के लगभग 2300 परिवार जल संकट से जूझ रहे हैं. 43 डिग्री की चिलचिलाती गर्मी में लोगों को पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है.

ज्ञात हो कि लगभग तीन माह पूर्व 22 जनवरी को उपायुक्त कुलदीप चौधरी, मझगांव विधायक निरल पुरती व पीएचइडी सहित जिला के वरीय पदाधिकारियों ने योजना का निरीक्षण किया था. इस दौरान कई खामियां मिली थीं. उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी को फटकार लगायी थी. इसकी जांच के लिए टीम बनाने की बात कही थी. हालांकि, तीन माह के बाद भी कुछ नहीं हुआ.

बीते तीन माह में 10 दिन भी नहीं मिला पानी

बीते तीन महीने में ग्रामीणों को जलापूर्ति योजना से मुश्किल से 10 दिन पानी मिल पाया है. विभाग के कर्मी नदी में पानी नहीं रहने का बात कह कर मामले को खत्म कर देते हैं. इसे लेकर ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की है.

हर वर्ष मार्च से मई तक रहती है समस्या

बताया जाता है कि 4 से 5 वर्ष पूर्व पानी की सप्लाई शुरू हुई थी. तब से हर साल मार्च-अप्रैल व मई में लोगों को पानी नहीं मिलता है. कई बार विभाग में शिकायत के बाद भी कुछ नहीं होता है. नदी में जल जमाव के लिए कोई पहल नहीं की गयी है. इसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश में है.

…क्या कहते हैं लोग…

क्षेत्र के लोगों को पानी नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है. नदी में डैम निर्माण के लिए विभाग के सचिव को आवेदन दिया गया है.

– लंकेश्वर तामसोय, जिप सदस्य, मझगांव

पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विभाग को तत्काल समस्या का समाधान करना चाहिए.

– मुमताज हुसैन, ग्रामीण

लगभग दो महीना पूर्व से पानी नहीं मिल रहा है. लगभग एक किलोमीटर दूर दूसरे गांव से पानी लाकर परिवार चला रहे हैं.

– सोमवारी बिरुवा, सानपड़सा

पानी नहीं मिलने से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. जनप्रतिनिधि और विभाग अविलंब पानी दिलाने का कार्य करें.

– किशोर पिंगुवा, सानपड़सा

…कोट…

नदी में पानी बिलकुल नहीं है. इसके कारण सप्लाई नहीं दी जा रही है. हालांकि, विभाग ने डैम निर्माण के लिए दो बार सर्वे किया है.

– नरेश कुमार, साइट इंचार्जB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel