चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर में सोमवार रात करीब सात बजे मौसम ने अचानक करवट बदली. शहर में आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई. लोगों को सड़कों से भागकर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी. आंधी की तीव्रता इतनी थी कि सड़क किनारे के पेड़ों की टहनियां टूट कर गिरने लगे. तेज हवा के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. वहीं झमाझम बारिश से नालियों का कचरा सड़कों पर बहने लगा. बारिश के कारण बाजार भी जल्द बंद हो गया. अंधेरा छाने से दुकान भी जल्दी बंद हो गयी. बारिश से तापमान में गिरावट आया है. मौसम सुहाना हो गया है. लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है