24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रजो पर्व : पकवान बनाकर इष्टदेव को चढ़ाया

हाटगम्हरिया : बुजुर्गों का पांव छूकर लिया आशीर्वाद. गर्मी में भी लोगों का उत्साह कम नहीं.

प्रतिनिधि, हाटगम्हरिया

41 डिग्री तापमान व झुलसा देने वाली गर्मी के बावजूद कोचड़ा गांव में लोगों ने अपनी परंपरा को बखूबी निभायी. गर्मी की वजह से लोगों के चेहरे पर रजो पर्व की खुशी में जगह मायूसी स्पष्ट झलक रही थी. मालूम हो कि जगह-जगह हो रही बारिश की खबर सुनकर यहां के लोगों में अच्छे मौसम की आस जगी थी. बारिश नहीं होने के बावजूद ग्रामीण इलाकों में पर्व उत्साह के साथ मनाया गया.

एक दिन पूर्व से ही महिलाएं घर-आंगन की साफ-सफाई कर रखी थीं. रजो के दिन अहले सुबह महिलाएं नित्यक्रिया व पकवान बना कर अपने इष्ट देव को चढ़ाया. उसके बाद बड़े बुजुर्गों के पांव छूकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद घर में बने पकवान एक-दूसरे को परोस कर खुशियां मनायीं. एक सप्ताह से बेतहासा गर्मी व लू की थपेड़ों से रजो पर्व का मजा किरकिरा हो गया.

बच्चियों ने झूले का उठाया आनंद

इधर, अहले सुबह से ही बच्चियां पेड़ों पर बने झूले झूलकर रजो पर्व का आनन्द लिया. तेज धूप के कारण शाम पांच बजे जैसे ही वातावरण थोड़ा शांत हुआ. इसके बाद महिलाएं झुंड बना झूला झूलने के लिए घरों से निकलीं. जो रात लगभग 8-9 बजे तक चलती रही. घरों के बड़े बुजुर्ग किसी छायादार पेड़ के नीचे गपशप करते हुए समय काटते हुए एक-दूसरे को रजो पर्व की बधाई दी. वहीं, शाम को संध्या भजन कीर्तन व बच्चों के लिए गीत-संगीत का आयोजन किया गया. बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए अच्छे प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel