चक्रधरपुर. श्री श्री रामनवमी केंद्रीय अखाड़ा समिति, चक्रधरपुर की बैठक आरपीएस कॉलेज में पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. इसमें केंद्रीय अखाड़ा समिति का गठन किया गया. साथ ही रामनवमी को सौहार्दपूर्ण मनाने पर चर्चा की गयी. इस दौरान कहा गया कि मुख्य कार्यक्रम स्थल पवन चौक पर अखाड़ा स्थान को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं करना है. जिस स्थान पर जो अखाड़ा पूर्व से करतब दिखाते आ रहे हैं, उसी स्थान पर करतब दिखायेंगे. केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की अगुवाई में तमाम लाइसेंसी अपना लाइसेंस थाना में जमा करें. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से राजू प्रसाद कसेरा को रामनवमी केंद्रीय अखाड़ा समिति का अध्यक्ष चुना गया. इसके अलावे संजय पासवान को सचिव, पुरुषोत्तम साव, सोमनाथ रजक व देवेन मंडल को उपाध्यक्ष, अशोक रवानी, अनूप दूबे व अनूप विश्वकर्मा को सह सचिव, चंदन सोनकर, कमल केसरी को कोषाध्यक्ष बनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है