22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singbhum News : 1947 से रामनवमी जुलूस निकाल रहा विंजय अखाड़ा

चक्रधरपुर की रेलवे कॉलोनी हरिजन बस्ती स्थित विंजय अखाड़ा में 1947 से रामनवमी जुलूस निकाला जा रहा है.

चक्रधरपुर.चक्रधरपुर की रेलवे कॉलोनी हरिजन बस्ती स्थित विंजय अखाड़ा में 1947 से रामनवमी जुलूस निकाला जा रहा है. शुरू में कॉलोनी के कुछ लोगों ने मिलकर प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव पर पूजा पाठ कर शुरू की थी. इसके बाद धीरे-धीरे अखाड़ा का विस्तार होते रहा. अखाड़ा परिसर में श्रीराम भक्त हनुमान की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी. इसके बाद यहां प्रत्येक वर्ष भव्य रूप से रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है. पूरे कॉलोनीवासी इस रामनवमी जुलूस में शामिल होकर प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव को मनाते हैं. नवमी के पहले दिन से अखाड़ा में पूजा पाठ की जायेगी. तत्पश्चात अखाड़ा में सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के हैरतअंगेज करतब दिखायेंगे. रामनवमी जुलूस को लेकर विंजय अखाड़ा के सदस्यों द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है. हनुमान की प्रतिमा का रंग-रोगन किया जा रहा है.

50 फीट लंबे बांस पर लहरायेगा हनुमानजी का झंडा : गणेश मुखी

विंजय अखाड़ा के संरक्षक गणेश मुखी ने बताया कि 6 अप्रैल को अखाड़ा में भव्य आयोजन कर पूजा-अर्चना की जायेगी. अखाड़ा स्थल से रामनवमी जुलूस को मुख्य कार्यक्रम स्थल पवन चौक तक पहुंचाया जायेगा. इस दौरान कई तरह के करतब का आयोजन होगा. जुलूस में झांकी का प्रदर्शन होगा. रामनवमी जुलूस में 50 फीट के बांस में भगवान हनुमान का झंडा लहरायेगा. कमेटी की ओर से तैयारी जोर शोर की जा रही है. इस वर्ष रामनवमी जुलूस को भव्य व आकर्षक रूप दिया जायेगा.

विंजय अखाड़ा कमेटी के सदस्य

संरक्षक : गणेश मुखी, अध्यक्ष गुड्डू सिंह, लाइसेंसी जयदेव मुखी, सचिव-तरुण मुखी, गुरुदेव मुखी, गणेश, देबु मुखी, देव मुखी, करन मुखी, अजय मुखी, राजन मुखी, गौरव मुखी आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel