चक्रधरपुर. पश्चिमी सिंहभूम जिले के पोड़ाहाट वन प्रक्षेत्र अंतर्गत सोंगरा और केरा वन क्षेत्र की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध साल लकड़ी से लदे ट्रक को जब्त किया है. जब्त लकड़ी की अनुमानित कीमत 4 से 5 लाख रुपये है. हालांकि, मौके पर मौजूद चालक और लकड़ी तस्कर अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सोंगरा-केरा के वन क्षेत्र पदाधिकारी (रेंजर) ललन उरांव को गुप्त सूचना मिली थी कि बंदगांव थाना क्षेत्र में अवैध लकड़ी की तस्करी की जा रही है. सूचना की गंभीरता को देखते हुए रेंजर उरांव ने गुरुवार रात एक विशेष टीम का गठन किया और कार्रवाई के लिए रवाना किया.
ट्रक को छोड़ ड्राइवर, खलासी व तस्कर हुए फरार
शुक्रवार सुबह लगभग 4 बजे वन विभाग की टीम जब सोंगरा पंचायत अंतर्गत हेसाडीह के पास एनएच 75 (ई) पर टेबो इलाके में पहुंची, तो देखा कि एक 10 चक्का ट्रक (जेएच 02 ए 3261) में साल की लकड़ियां लादी जा रही थीं. टीम को देखकर ट्रक चालक, खलासी और तस्कर ट्रक लेकर भागने लगे. वन विभाग की टीम ने करीब 8 किलोमीटर तक उनका पीछा किया, जिसके बाद वे ट्रक को सड़क किनारे छोड़कर जंगल में भाग निकले.
साल की 50 से अधिक लकड़ियां बरामद
जांच के दौरान ट्रक से साल की 50 से अधिक बड़ी लकड़ियां बरामद की गईं. वन विभाग ने ट्रक सहित जब्त लकड़ियों को चक्रधरपुर कार्यालय ले जाकर सुरक्षित रखा है. विभाग द्वारा लकड़ी की कीमत लगभग 4 से 5 लाख रुपये आंकी गयी हैट्रक मालिक की पहचान में जुटा वन विभाग
सोंगरा रेंजर ललन उरांव ने बताया कि जब्त ट्रक हजारीबाग नंबर का है. फिलहाल ट्रक के चेसिस नंबर के आधार पर उसके असली मालिक की पहचान की जा रही है, ताकि अवैध तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके. वन विभाग ने अज्ञात चालक और लकड़ी तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है