23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum News : शिक्षा के प्रति जागरूक हो सरना समाज : सांसद

मनोहरपुर में धूमधाम से मना सरहुल महोत्सव, विशाल जुलूस में पारंपरिक नृत्य ने मोहा मन

मनोहरपुर. आदिवासियों का प्रमुख पर्व सरहुल मनोहरपुर में मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. कुड़ुख जागरण सरना मंच के तत्वावधान मे 118 गांव के सरना धर्मावलंबियों ने इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाया. हजारों सरना धर्मावलंबियों ने प्रखंड के तिरला गांव स्थित सरना स्थल से विशाल जुलूस निकाल कर मनोहरपुर के मुख्य मार्ग से नाच-गान करते हुए नंदपुर स्थित डोंगाकाटा सरना स्थल पहुंचे. जुलूस में शामिल लोग पारंपरिक झंडा, ढोल व नगाड़ा के साथ शामिल थे. हजारों महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य किया. डोंगाकाटा स्थित अखाड़ा में पूरे दिन सामुहिक नृत्य संगीत का कार्यक्रम हुआ. यहां सरना स्थल से लोगों ने सखुआ फूल ले जाकर अपने-अपने घरों में पूजा अर्चना भी की.

सांसद और विधायक भी हुए शामिल

सबसे पहले प्रखंड के तिरला गांव में विधिपूर्वक खद्दी पूजा की गयी. इसमें सांसद जोबा माझी, विधायक जगत माझी, सोनाराम सिंकू समेत प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. सभी ने मिलकर पारंपरिक नृत्य किया. डोंगाकाटा में आयोजित समारोह में सांसद जोबा माझी, विधायक जगत माझी और जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में सरना समाज को एकजुट रहने और जागरूक होने की बात कही. विधायक जगत माझी ने कहा कि डोंगाकाटा सरना स्थल में शेड का निर्माण किया जायेगा. वहीं सांसद जोबा माझी ने कहा कि प्रकृति का यह पर्व हमें कई तरह की सीख देता है. प्रकृति से जुड़ाव ही इस पर्व की खूबसूरती है. इस खुशी को हम सभी मिलकर और मजबूत करेंगे. सरना समाज शिक्षा के प्रति जागरूक हो. विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि सरहुल आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द्रता को मजबूती प्रदान करता है. इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव, जिप सदस्य जयप्रकाश महतो, बंधना उरांव, बोदे खलखो, रोबी लकड़ा, कर्मा केरकेट्टा, मनबोध केरकेट्टा, बहनु तिर्की, तिला तिर्की, प्रमोद केरकेट्टा, भीमसेन तिग्गा, राजबो होनहागा, सीताराम गोप, अजित तिर्की, पूजा कुजूर, सुशीला सवैया समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel