चक्रधरपुर. प्रदेश यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने कैयर हेल्थ इंग्योरेंस कंपनी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि लोगों के साथ स्वास्थ्य के नाम पर कंपनी स्कैन चला रही है. उन्होंने लोगों से आगाह किया कि ऐसे फर्जी स्कैम से बचें. उक्त बातें सौरभ अग्रवाल ने अपने आवासीय कार्यालय चक्रधरपुर में प्रेंस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ युथ कांग्रेस आंदोलन करेगा और कंपनी के फर्जी कर रहे कर्मियों को जेल भेजेगा. श्री अग्रवाल ने कहा कि कैयर हेल्थ इंग्योरेंस कंपनी जो कि जिला मुख्यालय चाईबासा में स्थित है, यह कंपनी लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस के मामले पर ठगी कर रही है. यहां के भोले -भाले आम जनता को अलग-अलग लुभावन इंश्योरेंस पॉलिसी लालच देकर जनता से पॉलिसी करवा लेते हैं, इसके बाद जब इस कंपनी के तय नियमों के अनुसार इलाज में होने वाले खर्च के एवज में क्लैम किया जाता है. तो कंपनी इलाज से मुकर जाती है. ग्राहकों के साथ बदसलूकी पर उतर जाती है. अतः अब इस कंपनी की जांच करवाई जायेगी कि यह सरकार के द्वारा तय नियमों के अनुसार कार्य कर रही है की नहीं. उन्होंने कहा कि केश लेश बोलकर के इंश्योंरेंस सुविधा नहीं दे रही है. उसका वे स्वयं भुक्तभोगी है. उन्होंने कहा कि 6 सालों तक समय पर प्रीमियम भरने के बावजूद उन्हें कंपनी ठगने का काम किया है. कंपनी केश लेश कहती हैं, जब उनके आंख के ऑपरेशन की बारी आई तो कंपनी ने 1.86 लाख रुपए के बिल पर सिर्फ 62,000 पास किया. जब ऐसा मेरे साथ हुआ है आम जनता के किया होता होगा. उन्होंने कहा कि इस मामले को उजागर करने के लिए युथ कांग्रेस आंदोलन करेगा. गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को भी मामले की जानकारी दी जाएगी, ताकि भविष्य में कई गरीब इस तरह के स्कैम में ना फंसें. यह वृहत रुप से स्कैम चलाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किए जा रहे हैं. ऐसे स्कैम पर सरकार रोक लगाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है