चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-खड़गपुर ट्रैक में 24 जून तक मरम्मत के काम के कारण ट्रेन सेवा प्रभावित रहेगी. यात्रियों के लिए दूसरे रुट से ट्रेन चलायी जायेगी. ट्रैक मरम्मति काम के दौरान रेल सेवा बंद रहेगी. दपू रेलवे की ओर से विज्ञप्ति जारी कर यह बताया गया कि टाटा- खड़गपुर ट्रैक मरम्मत व नयी लाइन बदलने का काम चल रहा है. इस कारण 16 से 24 जून तक ब्लॉक रहेगा. जिस कारण 6 जोड़ी मेमू व पैसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेगी.
ये ट्रेनें रद्द रहेंगी :
58027 खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर 19 से 23 जून तक, 58028 टाटा-खड़गपुर पैसेंजर 20 से 24 जून तक, 68023 68024 झाड़ग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू 16 से 24 जून तक, 68123 68124 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर मेमू 20 से 24 जून तक, 68011 खड़गपुर-टाटा मेमू 16 से 24 जून तक, 68014 टाटा-खड़गपुर मेमू 16 से 24 जून तक, 12021 12022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 20,21,23 व 24 जून, 18019 18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस 22 व 24 जूनपरिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें : 15630 सिलघाट टाउन-तांबरम एक्सप्रेस 20 जून को भाया जयचंडीपहाड़-आद्रा-मेदनापुर-हिजली परिवर्तित मार्ग से चलेगी. 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 20 व 23 जून को भाया सीनी-कांड्रा-चांडिल-आद्रा-मेदनापुर-खड़गपुर परिवर्तित मार्ग से चलेगी, 22892 रांची-हावड़ा इंटरसीटी एक्सप्रेस 21 जून को भाया कोटशिला-राजाबेरा-जमुनिया टांड-आद्रा-मेदनापुर-खड़गपुर परिवर्तित मार्ग से चलेगी, 15930 नई तिसुकिया-तंबरम एक्सप्रेस 23 जून को भाया जयचंडीपहाड़-आद्रा-मेदनापुर-हिजली परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है