27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘तुम्हें नहीं पा सका, मैं जा रहा हूं’, रामनवमी के दिन फांसी के फंदे से झूलता मिला पीकू

Suicide News: तुम्हें नहीें पा सका, मैं जा रहा हूं.... ये शब्द हैं पश्चिमी सिंहभूम जिले के युवक के, जो अब इस दुनिया में नहीं है. उसने इमली के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर उससे झूल गया. रामनवमी के दिन सुबहृ-सुबह उसका शव इमली के पेड़ से झूलता मिला.

Suicide News| मनोहरपुर/आनंदपुर (पश्चिमी सिंहभूम), राधेश सिंह राज : पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र में रामनवमी के दिन एक युवक ने आत्महत्या कर ली. इमली के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर वह उससे झूल गया. घटना आनंदपुर शहरी क्षेत्र का है. यहां मृत्यंजय नायक उर्फ पीकू (25) ने इमली पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी. घटना रविवार 6 अप्रैल 2025 की सुबह लगभग 4 बजे की है.

युवक के पॉकेट से मिला कागज का टुकड़ा, लिखा था- तुम्हें नहीं पा सका…

सूचना मिलने पर आनंदपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया. पुलिस ने मृत युवक की पैंट की पॉकेट से एक कागज बरामद किया है. कागज पर लिखा था, ‘तुम्हें नहीं पा सका. मैं जा रहा हूं.’ इस कागज पर प्रेम प्रसंग से जुड़ी आधी-अधूरी अन्य बातें भी लिखी थीं.

मिलनसार था पीकू, सामाजिक-धार्मिक कार्यों में थी रुचि

उधर, परिजनों ने बताया कि घर में कोई विवाद नहीं था. न ही प्रेम-प्रसंग की कोई जानकारी परिजनों को थी. मृतक के परिजनों, ग्रामीणों और दोस्तों ने बताया कि पीकू काफी मिलनसार था. सामाजिक और धार्मिक कार्यों में काफी रुचि लेता था. शनिवार देर रात तक सामान्य दिनों की तरह वह दोस्तों के साथ था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दोस्तों में हो रही पीकू के प्रेम-प्रसंग की चर्चा

रविवार सुबह अंधेरा छंटने पर युवक का शव उसके घर के पीछे कुम्हारटोला के इमली पेड़ से झूलता मिला. युवक की गर्दन पर कुआं से पानी खींचने वाली रस्सी थी. युवक की मौत से परिजन और उसके दोस्त गमगीन हैं. पूरे गांव में मातम पसर गया है. दोस्तों के बीच पीकू के प्रेम-प्रसंग की भी चर्चा हो रही थी.

इसे भी पढ़ें

6 अप्रैल को आपको 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर कितने में मिलेगा, यहां चेक कर लें

Video: रामनवमी पर हनुमान की शरण में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन

पाकुड़ में रामनवमी जुलूस की नहीं मिली अनुमति, भड़के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, कह दी ये बड़ी बात

सुरेंद्र पाल सिंह टीटू बने बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया झारखंड के नये चेयरमैन

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel