जैंतगढ़. चंपुआ (ओडिशा) प्रखंड मुख्यालय के पास मुख्य सड़क पर मंगलवार की सुबह अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पति की मौत हो गयी. वहीं, पीछे बैठी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. दुर्घटना के बाद दोनों को 108 एंबुलेंस से चंपुआ अनुमंडल अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने पति कृष्ण मुंडा (40) को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पत्नी गीता मुंडा को गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार कर क्योंझर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाद सड़क पर भीड़ लग गयी. मृतक के बेटी और दामाद भी पहुंचे. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. शव को चंपुआ अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, घग्गर बेड़ा थाना क्षेत्र के सुलगुड़ा गांव निवासी कृष्ण मुंडा अपनी पत्नी गीता मुंडा के साथ अपने दामाद के घर सिरोंपुर से लौट रहे थे. पति- पत्नी बाइक से सफर कर रहे थे. मंगलवार सुबह नौ बजे प्रखंड मुख्यालय के पास पीछे से अज्ञात वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया. मौके पर पति की मौत हो गयी. घटना के बाद अज्ञात वाहन को लेकर चालक फरार हो गया. पुलिस आसपास के सीसीटीवी को खंगालकर वाहन का पता लगाने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है