25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum News : आवास मित्र ने लाभुकों से ऑफिस खर्च के नाम पर पैसे लिये, पदाधिकारी ने लगायी फटकार

- हाटगम्हरिया. लाभुकों की शिकायत पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी व बीडीओ ने जांच की

हाटगम्हरिया. हाटगम्हरिया प्रखंड की कोचड़ा पंचायत स्थित पाउपी ग्राम में पीएम आवास के लाभुकों ने आवास मित्र पर पैसे लेने का आरोप लगाया है. इसकी जांच के लिए मंगलवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी सविता टोपनो और हाटगम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी सालकू हेंब्रम पाउपी में पहुंचे. जांच में लाभुकों का आरोप सही पाया गया. पदाधिकारियों ने लाभुकों से बारी-बारी से पूछताछ की. पदाधिकारी ने आवास मित्र फटकार लगायी. सभी लाभुकों के आवास बनाने के लिए निर्माण सामग्री गिराने की कड़ी हिदायत दी. इस तरह लाभुकों से पैसा लेने का अधिकार किसी को नहीं है. लाभुकों से पैसे लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

लाभुकों ने कहा, हां आवास मित्र ने पैसे लिये

लाभुक जांबीरा गोप ने बताया कि आवास मित्र मंगल कुम्हार ने अपने डिवाइस में मेरा अंगूठा लगवाकर 10 हजार रुपये निकाल लिये. पूछे जाने पर मंगल कुम्हार ने कहा कि यह ऑफिस खर्च है. पैसे नहीं देने पर दूसरी व तीसरी किस्त की राशि नहीं आयेगी.

लाभुक बुरुडा गोप ने बताया मुझसे 10 हजार रुपये की मांग की गयी है. मैं पांच हजार रुपये अग्रिम दे चुका हूं. पांच हजार के लिए बार- बार दबाव दिया जा रहा है. लाभुक मेगो गोप ने बताया मुझसे पांच हजार रुपये लिये गये हैं. पूछने पर बताया कि ऑफिस खर्च है.

पैसे लेकर निर्माण सामग्री नहीं गिरायी

सेवा सिंकु ने कहा कि पत्नी जिंगी सिंकू के नाम से पीएम आवास है. पत्नी के देहांत होने के बाद मेरे नाम पर राशि को स्थानांतरण किया गया है. मुझसे मंगल कुम्हार ने संपर्क किया और बताया कि हम आपका आवास बनवा देंगे, पैसा दें. मैंने मंगल कुम्हार को फरवरी, 2023 को दो किस्तों में 80 हजार रुपये दिये. इसमें मात्र तीन ट्रैक्टर बालू, चार ट्रैक्टर ईंट गिरायी गयी है. करीब पांच फीट जोड़ाई कर छोड़ दिया गया. आवास आज भी अधूरा है. इस पर मंगल कुम्हार कोई जवाब नहीं दे सका. लाभुक दशरथ कुम्हार ने कहा कि मुझसे निर्माण सामग्री गिराने के नाम पर मंगल कुम्हार ने 10 हजार नगद लिया. आज तक निर्माण सामग्री नहीं गिराया गया है.

लाभुक को जाने से मारने की धमकी दी

प्रखंड विकास पदाधिकारी सालकू हेंब्रम ने कहा कि बैठक में बात सामने आयी कि आवास मित्र मंगल कुम्हार ने लाभुक बुरुडा गोप को जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित लिखित आवेदन दे, उस पर मामला दर्ज कर कार्रवाई होगी.

…कोट…

आवास मित्र मंगल कुम्हार ने कहा कि लाभुकों से लिये पैसे जल्द लौटा दूंगा. जिनकी निर्माण सामग्री नहीं गिरी है, जल्द गिरा दूंगा.

– सालकु हेम्ब्रम, बीडीओ, हाटगम्हरियाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel