चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड की आसनतलिया पंचायत के इंदकाटा पुलिया के नीचे संजय नदी में एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. चक्रधरपुर पुलिस घटनास्थल के पास पहुंची और शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक इंदकाटा पुलिया के नीचे संजय नदी में कुछ लोग स्नान कर रहे थे. इसी दौरान बांझीकुसुम की ओर से नदी में मासूम बच्चे का शव पानी में बहकर आया. ग्रामीणों की नजर बच्चे के शव पर पड़ी. शव देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. लोगों ने घटना की सूचना चक्रधरपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस बच्चे के शव को पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. बच्चे के शव की पहचान नहीं हो सकी है. बच्चे के गला और आंख में चोट के निशान हैं. वहीं पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है