मनोहरपुर.मनोहरपुर के शहरी क्षेत्र अंतर्गत मनीपुर गांव में लाखों रुपये की लागत से बना वर्षों से उपेक्षित बस स्टैंड अब नयी उम्मीदों के साथ चर्चा में है. प्रशासन की ओर से संकेत मिले हैं कि जल्द ही इसे सुचारू रूप से शुरू किया जायेगा. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, बस स्टैंड को चालू करने के उद्देश्य से शीघ्र ही बस संचालकों की एक बैठक होगी. बैठक में बस संचालकों को बस स्टैंड से संचालन शुरू करने के लिए प्रेरित किया जायेगा. साथ ही, आसपास के क्षेत्र में रोजगार सृजन को लेकर भी योजनाएं बनायी जायेंगी. इस संबंध में सीओ प्रदीप कुमार ने जानकारी दी कि बसों के नियमित आवागमन से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. लोग वहां दुकान लगा सकेंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी.
वर्तमान स्थिति चिंताजनक
हालांकि, फिलहाल बस स्टैंड की हालत बेहद जर्जर है. परिसर में चारों ओर झाड़ियां फैली हुई हैं और साफ-सफाई की स्थिति दयनीय है. महिला और पुरुष शौचालयों की स्थिति खराब है और वहां गंदगी का अंबार लगा है. टिकट घर भी धूल और गंदगी से भरा पड़ा है. सुरक्षा के अभाव में शौचालयों और टिकट घर के दरवाजे, वायरिंग आदि चोरी हो चुके हैं.प्रमुख मार्गों पर होता है बस संचालन
गौरतलब है कि मनोहरपुर से रांची, गुमला, सिमडेगा, जराइकेला, राउरकेला, नौवामुंडी, चक्रधरपुर और चाईबासा जैसे क्षेत्रों के लिए प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक बसें संचालित होती हैं. फिलहाल, बस स्टैंड चालू न होने के कारण कुछ बसें रेलवे पार्किंग क्षेत्र और रांची की सभी बसें हाजरा प्रांगण से संचालित हो रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है