चक्रधरपुर. रेलवे बोर्ड व एनएफआइआर के बीच दो दिवसीय पीएनएम (स्थायी वार्ता तंत्र) की बैठक नयी दिल्ली के रेल भवन में हुई. अध्यक्षता रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने की. बैठक में एनएफआइआर के महासचिव डॉ एम राघवैया के नेतृत्व में रेलकर्मियों के लंबित मुद्दों को रखा. डॉ राघवैया ने कर्मचारियों के उठाये जा रहे मुद्दों पर सरकार की निष्क्रियता पर चिंता जतायी. उन्होंने रनिंग स्टाफ, तकनीशियन, सिग्नल स्टाफ व ट्रैक मेंटेनर से जुड़ी प्रमुख मांगों पर प्रकाश डाला. दपू रेलवे मेंस कांग्रेस ने की-मैन के काम करने के तरीकों का आधुनिकीकरण, कीमैन के लिए 12 घंटे की ड्यूटी शिफ्ट में संशोधन, भारतीय रेलवे पी-वे मैनुअल में सुरक्षा संशोधन, फील्ड स्टाफ के लिए सुरक्षात्मक उपकरण व जोखिम भत्ते आदि प्रमुख मांगों को रखा है. पीएनएम में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस की ओर से महासचिव एसआर मिश्रा, जोनल सचिव शशि मिश्रा व आद्रा मंडल के दिनेश कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है