25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाईबासा : पाइललाइन बिछा गड्ढा भरना भूला विभाग, तीन माह से राहगीर गिरकर हो रहे घायल

विभाग ने नल-जल योजना से मेरीटोला-रेलवे स्टेशन मुख्य मार्ग में खोदा गड्ढा. बारिश या अंधेरे में सड़क टटोलकर चल रहे लोग, सरकारी काम में लापरवाही का आरोप.

संवाददाता, चाईबासा

झाजी पान दुकान से मेरी टोला मध्य विद्यालय की ओर रेलवे स्टेशन मुख्य मार्ग सरकारी काम और लेटलतीफी का जीता जागता उदाहरण है. जानकारी के अनुसार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की हर घर नल जल योजना के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने के लिए अच्छी खासी सड़क को खोद दिया गया, लेकिन पाइप लाइन बिछाने के बाद भी आजतक विभाग द्वारा सड़क पर किये गड्ढे को भरना मुनासिब नहीं समझा गया. करीब तीन माह से भी ज्यादा समय बीतने को है, लेकिन विभाग और संवेदक के कानों में जूं तक रेंग रहा है. स्थानीय लोगों के साथ रोजाना उस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर भी गड्ढों की वजह से प्रभावित हैं. सड़क संकीर्ण होने के कारण जाम व दुर्घटना भी अक्सर घटती हैं. जब बारिश या अंधेरा होता है. ऐसे में लोगों को सड़क टटोलकर आवागमन करना पड़ता है.

………………..

क्या कहते हैं लोग

यहां तीन माह से पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क पर गड्ढा कर छोड़ दिया गया है. इससे हमलोगों को दुकान चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. महेंद्र नाथ सुंडी, दुकानदार———-इस मार्ग पर मेरा घर और दुकान साथ ही में है. सड़क पर गड्ढे की वजह से परिवार की महिलाओं और बच्चों के साथ ग्राहकों को भी परेशानी हो रही है. पंकज भदानी, दुकानदार

———————-स्थानीय निवासियों के साथ राहगीर भी कई बार गड्ढे में गिर कर घायल हो चुके हैं. जनप्रतिनिधि होने के नाते कहता तो हूं, लेकिन यह मेरे वार्ड में नहीं आता है. विलोधर पैरा, वार्ड सदस्य————————————-

इस सड़क पर किये गये गड्ढे को लेकर विभाग व संवेदक दोनों आंख बंद किए हुए हैं. उन्हें आम लोगों की परेशानी से कोई मतलब नहीं है.- पी आल्डा, दुकानदार

———————–मेरे दुकान के आगे गड्ढा कर छोड़ देने के कारण रोड़ की चौड़ाई काफी कम हो गयी हैं. अब रोड पर ही लोग गाड़ी खड़ी करने को विवश हैं. विकास कुमार, दुकानदार—————————–

छोड़े गये गड्ढे को भरने के लिए ठेकेदार के मुंशी को बोल-बोल कर मैं थक गया हूं. लेकिन एक नहीं सुनी जा रही है. लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है.- पंकज कुमार, व्यवसायी

———————————सड़क पर पाइप बिछाने के लिए छोड़ा गया गड्ढा ऑफिसर और इंजीनियर को नहीं दिख रहा है. अब तो हमलोग उम्मीद ही छोड़ दिए हैं.-दलवीर सिंह—————————

सड़क पर छोड़ा गया गड्ढा सरकारी काम में लेटलतीफी का बड़ा उदाहरण है. आवागमन में दिक्कत हो रही है, लेकिन यहां कोई सुनने वाला नहीं है. -संध्या राय

………………………….

मेरीटोला- स्टेशन मार्ग पर पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है. सड़क को जल्द ही दुरुस्त करा दिया जायेगा. -सोमरा माझी, सहायक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel