23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum News : हाथी ने सोये युवक को घर से निकाला, फिर पटक-पटक कर मार डाला

मनोहरपुर : जराइकेला थाना क्षेत्र के समठा गांव की देर रात की घटना, घर से करीब 20 मीटर दूर ले जाकर हाथी ने दिया घटना को अंजाम

मनोहरपुर. पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर के जराइकेला थाना क्षेत्र के समठा में रविवार की देर रात जंगली हाथी ने एक युवक को पटक कर मार डाला. मृतक का नाम काडु जोजो (36) है. वह समठा गांव का रहने वाला है. सोमवार की सुबह वन विभाग शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक, बीती रात काडु अपनी पत्नी व बच्चे के साथ समठा गांव में अपने झोपड़ीनुमा घर में सोया हुआ था. इस दौरान हाथी ने रात करीब 10 बजे उसके घर पर हमला कर दिया. काडु जबतक कुछ समझ पाता, तबतक हाथी ने उसे अपनी सूंड़ से लपेट कर घर से करीब 20 मीटर दूर ले जाकर पटक-पटक कर मार डाला. तीनों बच्चों का मुंह दबाकर रखा इसलिए वे बच गये : पत्नी. घटना के संबंध में काडु की पत्नी प्रिया ने बताया कि उसके सामने ही हाथी ने उसके पति को पटक-पटक कर मार डाला. उसने बताया कि घटना के समय उसके तीन बच्चे भी साथ में थे. वे डर के कारण रोने लगे, इसीलिए उसने तीनों बच्चों का मुंह घंटे पर दबाकर रखा. जिससे वह किसी तरह अपने बच्चों को बचाने में कामयाब हुई, लेकिन अपने पति को खो दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने मुआवजे की मांग की है. कहा कि घर का अकेला कमाने वाला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel