चक्रधरपुर. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमन शर्मा ने गुरुवार को चक्रधरपुर प्रखंड के गोपीनाथपुर तथा जामजुट्टी में बन रहे उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने देखा कि गोपीनाथपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण लगभग पूरा होने वाला है, जबकि जामजुटी में निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हैं. अभी तक छत की ढलाई नहीं हुई है. डॉ अंशुमन ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बनने से दोनों जगहों पर स्वास्थ्य सुविधा शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि दोनों जगहों पर स्वास्थ्य विभाग का अपना भवन नहीं था. मौके पर फैमली प्लानिंग की बीटीटी तथा स्वास्थ्यकर्मी सुनीता महतो मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है