चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड के केनके पंचायत में अबुआ आवास के मनरेगा राशि लाभुक के अलावे एक अन्य के खाते में भी डाले जाने की शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी से की गयी है. पीड़ित नंदुराम सामड से मिली जानकारी के मुताबिक केनके पंचायत के बाघमारा गांव निवासी नंदु राम सामड व इंद्रय हासदा के नाम पर अबुआ आवास की स्वीकृति मिली थी. उक्त दोनों योजना में मनरेगा (मजदूरी) की राशि दोनों लाभुकों को दिया गया है. इसके साथ ही एक अन्य को भी राशि भेजी गयी है. जिनके खाता में राशि भेजी गयी है, उसका जॉब कार्ड संख्या जेएच-08-011-015-001/1814 तथा नाम सनातन सोय है. लाभुक को दूसरे खाते में राशि भेजे जाने की कोई सूचना नहीं है. जिस दूसरे युवक के खाते में राशि भेजी गयी है, वह एक छात्र है. 3 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 तक का 3264 रुपये नंदु राम सामड के नाम का और 19 जनवरी 2025 से 1 फरवरी 2025 तक 3264 रुपये इंद्रय हांसदा के नाम का सनातन सोय के खाते में भेजा गया है. जिसका प्रमाण के साथ विगत 17 मार्च को प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी गयी है. शिकायतकर्ता नंदुराम सामाड व इंद्रय हासदा हैं. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है