21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum News : अनुमंडल अस्पताल में हड्डी और शिशु रोग विशेषज्ञ नहीं

अनुमंडल अस्पताल में हड्डी और शिशु रोग विशेषज्ञ नहीं

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल बगैर एनेस्थीसिया चिकित्सक के चल रहा है. इससे सिजेरियन करने में चिकित्सकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अस्पताल में एनेस्थीसिया चिकित्सक के अलावा हड्डी रोग और शिशु विशेषज्ञ भी नहीं हैं. अस्पताल में सिजेरियन के लिए बाहर से गेस्ट चिकित्सकों को बुलाकर ऑपरेशन कराया जाता है. अनुमंडल अस्पताल में तीन एमबीबीएस, एक महिला विशेषज्ञ, एक अल्ट्रासाउंड चिकित्सक, एक दंत चिकित्सक, एक नेत्र विशेषज्ञ तैनात हैं. अस्पताल में हड्डी रोग, शिशु रोग और एनेस्थीसिया चिकित्सक की जरूरत है. इसके अलावा अनुमंडल अस्पताल को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 10 जीएनएम की जरूरत है.

मरीजों को अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे का मिल रहा लाभ :

काफी की मांग के बाद चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे की व्यवस्था की गयी है. इससे मरीजों को लाभ मिल रहा है. 2500 मरीजों को एक्स-रे का लाभ मिल चुका है. 30 अप्रैल को अनुमंडल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन भी शुरू हो गयी है. अभी तक 30 से अधिक मरीज लाभ ले चुके हैं. अस्पताल में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही अल्ट्रासाउंड का लाभ मिल सकेगा. एक्सरे का लाभ हर दिन दिया जा रहा है. इससे मरीजों को काफी राहत मिली है.

अनुमंडल में कार्यरत चिकित्सक:

चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में एमबीबीएस चिकित्सक डॉ अंशुमन शर्मा (अनुमंडल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी), एमबीबीएस डॉ नंदू होनहागा, एमबीबीएस डॉ जेजे मुंडू, डॉ प्रियंका (महिला विशेषज्ञ), डॉ मनीष राय (अल्ट्रासाउंड), डॉ फूलचंद हांसदा, नेत्र चिकित्सक डॉ सीरिल (प्रत्येक मंगलवार) और दंत चिकित्सक दीक्षा सिंघल कार्यरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel