मनोहरपुर. चिरिया में संचालित डीएवी स्कूल में विद्यालय प्रतिनिधित्व के लिए हेड ब्वॉय एवं हेड गर्ल का चुनाव कराया गया. चुनाव में हेड ब्वॉय के लिए सौरव महतो को सर्वाधिक 139, हेड गर्ल के लिए शालू सुहाना बरजो को 177 वोट मिले. विद्यालय में अनुशासन, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, साहित्य, स्वास्थ्य, स्वच्छता व अन्य कार्यक्रम संचालन के लिए रिशु राज दास, आदित्य कुमार, युवराज यादव, आयुष सिंह, मंटू दास, अनिकेत प्रजापति, इशान शाह, इच्छा पांडे, दिव्यांशी समद, नेहा बानरा, वृष्टि मल्लिक, आस्था परमार, सुगंधा कुमारी व मान्या महतो का चयन किया गया.
बच्चों के सर्वांगीण विकास की आधारशिला है विद्यालय:
स्कूल के प्राचार्य डाॅ शिवनारायण सिंह ने कहा कि बच्चों का प्रतिनिधित्व उन्हें एक विशेष शैक्षणिक माहौल प्रदान करता है. बच्चे देश व समाज का भविष्य हैं. विद्यालय भी बच्चों के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. बच्चों को शैक्षणिक, सामाजिक, भावनात्मक और संज्ञानात्मक रूप से विकसित करने में मदद करता है. शिक्षिका संजू कुमारी के नेतृत्व में शपथ ग्रहण कराया गया. मौके पर कर्ण सिंह आर्य, राकेश कुमार मिश्रा, मौसमी दास गुप्ता, समीर प्रधान, संतोष कुमार, सुजीत कुमार, एसके पांडेय, मोमिता मजूमदार, सुमित सेनापति, संजू कुमारी, जितेंद्र त्रिवेदी, किशोर झा, तनमोय चटर्जी, अभय सिन्हा, संदीप चक्रवर्ती, आशीष झा, देवाशीष बेहरा, नित्यानंद भकत, सुखेन प्रसाद आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है