चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के रनिंग रूम के विपरित दिशा में सालों से अयोग्य पानी टंकी व दो रेलवे र्क्वाटरों को ध्वस्त कर रेलवे द्वारा रेलमंडल अस्पताल का दायरा एक हजार स्क्वायर मीटर तक बढ़ाया जायेगा. इस स्थान पर ब्लड बैंक, सिटी स्कैन व एमआरआइ का नया भवन बनाया जायेगा. इसका प्रवेश द्वार रनिंग रूम के तरफ होगा. इसे लेकर चक्रधरपुर रेलमंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने मंगलवार को रेलवे अस्पताल का निरीक्षण किया. श्री हुरिया ने दायरा बढ़ाने के लिए चयनित स्थल का जायजा लिया. उन्होंने अयोग्य पानी टंकी व रेलवे क्वार्टरों को ध्वस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये. साथ ही पानी टंकी के सामने ऑक्सीजन प्लांट है. इससे रेल अधिकारियों को पानी टंकी ध्वस्त करते समय ऑक्सीजन प्लांट को नुकसान नहीं हो, इसपर विशेष सावधानी बरतने को कहा. इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक विनय कुजूर, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुब्रत मिश्रा, डॉ एस सोरेन, सहायक अभियंता राजीव कुमार व आइओडब्ल्यू आदि मौजूद थे.
मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का लिया जायजा
डीआरएम श्री हुरिया ने रेलवे अस्पताल कैंपस व अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण किया. साथ ही रेलवे अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने रेलवे अस्पताल में आधारभूत संरचना में विकसित करने के लिए कैंपस का दायरा बढ़ाने पर जोर दिया. सीएमएस डॉ सुब्रत मिश्रा ने रेलवे अस्पताल में लैश चिकित्सीय उपकरणों व जांच की व्यवस्था एवं विभिन्न सुविधा से अवगत कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है