चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से टाटानगर की ओर जा रही मालगाड़ी का तिरपाल बड़ाबांबो के पास तेज आंधी के कारण ओएचई तार में फंस गया. इससे ओएचई का विद्युत प्रवाहित रुक गया. इस कारण अप व डाउन की सभी ट्रेनें रुक गयीं. घटना सोमवार शाम की है. इस घटना से चक्रधरपुर स्टेशन में मुंबई-हावड़ा डुप्लिकेट गीतांजलि एक्सप्रेस करीब 2 घंटे तक खड़ी रही. जबकि चक्रधरपुर से खुल चुकी चक्रधरपुर- आद्रा एक्सप्रेस ट्रेन चक्रधरपुर और बड़ाबांबो के बीच घंटों फंसी रही. सूचना पाकर चक्रधरपुर से टावर वैगन कार को घटना स्थल के पास भेजा गया. यहां घंटों मशक्कत के बाद ओएचई तार से तिरपाल को हटाया गया. करीब 7 बजे ओएचइ तार में विद्युत प्रवाहित फिर से चालू हुआ. इसके बाद एक एक कर ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया. यह घटना शाम पांच बजे की है. आसनबनी के पास आधे घंटे तक ट्रेनों का परिचालन रोका गया : आसनबनी के पास आधे घंटे तक ट्रेनों का परिचालन रोका गया. ओवरहेड वायर में पेड़ की टहनी फंस गयी थी. इससे शार्ट सर्किट की स्थिति हो गयी थी. बाद में तकनीकी टीम ने उसको दुरुस्त किया. इसके बाद ट्रेनों के परिचालन को सामान्य किया जा सका. इसी तरह सोमवार शाम में आयी आंधी से बड़ाबांबो के पास मालगाड़ी का तिरपाल उड़ कर ओएचई तार फंस गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है