बंदगांव. जिला के बंदगांव प्रखंड की सावनिया पंचायत के ग्राम लगोरा में मोबाइल टावर लगाने की मांग को लेकर काफी संख्या में ग्रामीण एकजुट हुए. सिकंदर मुंडरी और लक्षुराम मुंडरी की अध्यक्षता में ग्रामसभा की गयी. ग्रामसभा में नेटवर्क की समस्या को लेकर बातचीत की गयी. ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम लगोरा में मोबाइल नेटवर्क नहीं रहने के कारण आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, जनवितरण प्रणाली के दुकानदार और ग्रामीणों को मोबाइल उपयोग करने में काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों को 10 किमी दूर फोन करने के लिए जाना पड़ता है. गांव में इंटरनेट सेवा नहीं रहने के कारण जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को राशन वितरण में परेशानी हो रही है. इस कारण राशन दुकानदार को सस्पेंड होना पड़ा. ग्रामीणों ने कहा कि इसकी जानकारी उपायुक्त को भी दी गयी, फिर भी मामले में संज्ञान नहीं लिया गया. एक माह में गांव के पास टावर नहीं लगा, तो रांची-चाईबासा मुख्य सड़क को अनिश्चितकालीन जाम कर दिया जायेगा. इसके बाद जिला समाहरणालय के पास धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में नमन मुंडरी, बासुदेव मुंडरी, गोनेस मुंडरी, गोपाल मुंडरी, विष्णु मुंडरी, रामसहाय मुंडरी, मोहन मुंडरी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है