26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum News : युवक ने इमली पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर की खुदकुशी

प्रेम प्रसंग का मामला : पुलिस ने मृतक की पैंट के पॉकेट से एक कागज बरामद किया है.

आनंदपुर. थानाक्षेत्र अंतर्गत आनंदपुर शहरी क्षेत्र के युवक मृत्युंजय नायक उर्फ पीकू (25) ने इमली पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार सुबह करीब 4 बजे की है. सूचना पर पहुंची आनंदपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दी. पुलिस ने मृतक की पैंट के पॉकेट से एक कागज बरामद किया है. कागज में ””तुम्हें नहीं पा सका, मैं जा रहा हूं”” व प्रेम प्रसंग से जुड़ी अन्य बातें आधी, अधूरी लिखी गयी हैं. परिजनों ने बताया कि घर में कोई विवाद नहीं था और ना ही प्रेम प्रसंग से जुड़ी कोई जानकारी थी. जानकारी के अनुसार, वह शनिवार देर रात तक सामान्य दिनों की तरह दोस्तों के साथ था. रविवार की सुबह शव उसके घर के पीछे कुम्हार टोला के इमली पेड़ में झूलता मिला.

ट्रक के धक्के से समाजसेवी गंभीर, टीएमएच रेफर

चक्रधरपुर.चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग के उलीडीह के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने समाजसेवी सिकंदर जामुदा को जोरदार धक्का मार दिया. जिससे सिकंदर का जाबड़ा और कंधा टूट गया. जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर रात्रि करीब 10 बजे सिकंदर उलीडीह मोड़ के पास किसी काम से गये थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक चक्रधरपुर से चाईबासा की ओर जाने के दौरान जोरदार धक्का मार दिया.सूचना पर आसपास के युवकों ने घायल सिकंदर को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. जिसके बाद परिजनों व उनके समर्थकों ने जमशेदपुर टीएमएच में भर्ती कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel