चाईबासा.
कोल्हान विश्वविद्यालय के शिक्षक, प्रशासनिक पदाधिकारियों व शिक्षकेत्तर कर्मियाें के लिए कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता द्वारा निर्धारित किये गये कार्यावधि 10.30 बजे से लेकर शाम के 5.30 बजे तक की अधिसूचना के बाद कॉलेजों में इसके अनुसार काम शुरू हो गया है. परंतु शाम 4 बजे के बाद कॉलेज व पीजी विभागों में शैक्षणिक गतिविधि नहीं होने के कारण विभिन्न कॉलेजों में समय में बदलाव किये जाने की चर्चा है. इसे लेकर टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी (टाकू) ने विश्वविद्यालय प्रशासन से इसमें फेरबदल की मांग की है. टाकू ने कहा है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी परिनियम के अनुसार शिक्षण कार्य को 5 दिवसीय या छह दिवसीय किया जा सकता है. इसी आलोक में पांच दिवसीय समयावधि को तय करने का अनुरोध किया गया है. टाकू का कहना है कि शिक्षण में प्रोन्नति के लिए शिक्षण के अलावा रिसर्च वर्क की भी जरूरत है. टाकू द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति को 15 अप्रैल को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि शिक्षकों की भारी कमी विश्वविद्यालय समेत विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में है. वहीं विगत वर्षों की तुलना में अवकाश की अवधि में लगातार कटौती की जा रही है. केयू द्वारा जारी अधिसूचना में कार्यावधि की 10.30 बजे से शाम के 5.30 बजे तक शिक्षण समेत विभिन्न प्रशासनिक कार्यों के लिए निर्धारित किया गया है. शिक्षकों का कहना है ऐसी समयावधि में रिसर्च वर्क करने वाले शिक्षकों को समय नहीं मिल पायेगा.पांच दिवसीय शिक्षण कार्य के लिए आग्रह
कुलपति को सप्ताह में छह दिन के स्थान पर केवल पांच दिन के लिए ही शैक्षणिक कार्य निर्धारित किए जाने के लिए आग्रह किया गया है. टाकू द्वारा आग्रह किया गया है कि इससे शिक्षण के साथ उनके रिसर्च वर्क को पूरा करने के लिए आवश्यक समय मिल सकेगा. वहीं शिक्षण कार्य विश्वविद्यालय के पीजी विभाग समेत विभिन्न कॉलेजों में लगभग 4 बजे तक ही हो पाता है. चार बजे तक कॉलेज से सभी विद्यार्थी चले जाते हैं. ऐसी स्थिति में शिक्षकों का कॉलेज में बने रहने का कोई औचित्य भी नहीं है.श्यामाप्रसाद मुखर्जी व रांची विवि का समय चार बजे तक ही
राज्यपाल सचिवालय द्वारा कुलाधिपति के निर्देशानुसार समय सीमा को रांची विश्वविद्यालय व श्यामाप्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा जारी किया गया है. इसके अनुसार विभिन्न कॉलेजों व विश्वविद्यालय के पीजी विभागों में शिक्षण का कार्य सवेरे 10.30 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक ही निर्धारित किया गया है. जबकि कार्यालय व कर्मियों के लिए यह समय 10.30 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक निर्धारित किया गया है.कोट:
शिक्षकों का कार्यदिवस छह दिन हो या पांच दिन इस संबंध में पूर्व में फाइल प्रोसेस किया गया था. इसमें कुछ निर्णय अभी तक नहीं लिया जा सका है. कॉलेज व पीजी विभागों की समयवधि जो वर्तमान में तय की गयी है, उसके बदलाव के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते. कुलपति से इस मसले पर विमर्श के बाद ही निर्णय लिया जायेगा. डॉ पी सियाल, कुलसचिव, केयूडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है