खूंटपानी. कला मंदिर संस्था की ओर से शनिवार को खूंटपानी प्रखंड में प्राकृतिक संपदा जो प्रतिवर्ष 4 प्रतिशत की दर से क्षय हो रहे है. इसे संरक्षण की दिशा में हितधारियों के साथ सीधा संवाद किया गया. प्राकृतिक संपदाओं के संरक्षण पर जोर दिया गया. कार्यक्रम में जलसहिया, सेविका, कृषि मित्र, बागवानी मित्र, किसान संगठन, मनरेगा मेट, वन विभाग के प्रतिनिधि, सभी मुखिया एवं सीओ शामिल हुए. कार्यक्रम बीडीओ धनंजय पाठक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लगभग 40 से अधिक प्रतिनिधियों ने विलुप्त हो रहे संसाधनों के बारे में संवाद के माध्यम से स्थिति का आकलन किया. सार्वजनिक संपदा के संरक्षण के लिए कोर टीम का गठन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है