चक्रधरपुर. एक दशक पहले तक चक्रधरपुर रेल मंडल में सैकड़ों लोग मलेरिया की चपेट में आते थे. जिसमें दर्जनों लोगों की जान चली जाती थी. अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं. रेल मंडल मलेरिया जोन अब भी है, लेकिन एक भी मरीजों की जान नहीं गयी है. यह बातें रेल मंडल अस्पताल के ऑडिटोरियम में मलेरिया उन्मूलन को लेकर आयोजित विश्व मलेरिया दिवस परिचर्चा सह जागरूकता कार्यक्रम में रेलवे के वरिष्ठ स्वास्थ्य सलाहकार डॉ एस सरेन ने कही. डॉ सरेन ने कहा कि मलेरिया उन्मूलन के लिये मच्छरों की रोकथाम, दवाओं की उपलब्धता व जागरूकता अभियानों को जारी रखें. उन्होंने कहा कि मलेरिया को जड़ से मिटाना है, तो मच्छरों का जीवन चक्र को तोड़ना होगा. यह तभी संभव है जब रेलवे व शहरी क्षेत्रों में एक साथ मच्छरों के विरुद्ध मुहिम चलाया जायेगा. इस दौरान डॉ राकेश ने प्रोजेक्टर के माध्यम से मलेरिया का इलाज, मलेरिया को कैसे मच्छर फैलाता है, मच्छरों की पहचान करने का तरीका को बताया. इस अवसर पर डॉ राकेश, डॉ संगहा, डॉ स्नेलता, डॉ जयंती सुंडी, डॉ प्रिंसी समेत दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा : डॉ एसके मिश्रा
सीएमएस डॉ सुब्रत मिश्रा ने कहा कि रेल मंडल में मलेरिया का प्रकोप को कम करने में बहुु्ुदेशीय चिकित्सा शिविरों व जागरुकता अभियानों ने मिल कर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. मलेरिया उन्मूलन के लिये रेलवे व शहरी क्षेत्रों को मिलकर काम करना होगा. एक साथ अधिक क्षेत्र में मलेरिया रोकथाम करने के उपायों को अपनाना होगा. मलेरिया को जड़ से मिटाने के लिये क्षेत्र में कूड़ेदान, नालियों की साफ-सफाई व घरों में व्यक्तिगत सुरक्षा ठीक करनी होगी.डांगुवापोसी व करमपदा में पहले जैसा स्थिति नहीं : डॉ जी सोरेन
रेलवे अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ जी सोरेन ने कहा कि डांगुवापोसी व करमपदा रेलखंडों में मलेरिया से भयावह स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. मलेरिया से रोजाना रेलकर्मी ग्रसित हो रहे थे. रेलवे चिकित्सकों के लिये बड़ी चुनौती बन गयी थी. इसे देखते हुए 15-15 दिनों के अंतराल में कैंप लगाना पड़ा था. लोगों में जागरुकता आयी. अब मलेरिया के मरीजों की संख्या नहीं के बराबर है. जिससे रेलकर्मियों को डरने की जरूरत नहीं है.चक्रधरपुर में निकाली गयी मलेरिया जागरूकता रैली
विश्व मलेरिया दिवस पर रेल मंडल अस्पताल चक्रधरपुर के स्वास्थ्य कर्मियों ने रैली निकाली और रैली के माध्यम से जागरूक करते हुए रोग से बचाव का संदेश दिया गया. लोगों को रोक के संबंध में बताते हुये आस-पास साफ-सफाई रखने व मच्छरदानी लगाने की अपील की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है