चक्रधरपुर.चक्रधरपुर रेलमंडल के बांस पानी सेक्शन के जामकुंडिया में लोड मालगाड़ी का एक डिब्बा बेपटरी हो गया. बेपटरी डिब्बा ट्रैक के सिलपट से घसीटते हुए चार किलो मीटर तक दौड़ता रहा. जिससे ट्रैक के सिलपट व चाभी क्षतिग्रस्त हो गये. ट्रैक को फिट देने में 12 घंटे मशक्कत करना पड़ी. तभी जाकर ट्रैक पर मालगाड़ियां चलायी गयीं. यह घटना मंगलवार शाम की है. बेपटरी डिब्बों को रात 11 बजे करीब तीन घंटे में पटरी पर लाया गया. लेकिन चार किलो मीटर क्षतिग्रस्त ट्रैक, सिलपट को दुरुस्त करने में रेलकर्मियों को करीब 12 घंटे से अधिक का समय लगा. ट्रैक फिट देने तक इस ट्रैक पर मालगाड़ियों नहीं चलायी गयी. सूचना पाकर चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया समेत सभी विभागों के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. जिससे ट्रैक का काम युद्धस्तर पर चला. मालगाड़ी बेपटरी मामले की जांच हो रही है. मालूम रहे कि बांसपानी लोडिंग सेक्शन है, यहां सर्वाधिक माल गाड़ियां चलती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है