26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singbhum News : बैंक खाते से ~3.26 लाख उड़ाने के दो आरोपी कोटगढ़ से गिरफ्तार

साइबर पुलिस ने कोटगढ़ के रूपेश खिलार और प्रशांत खिलार को रांची ले गयी

नोवामुंडी. नोवामुंडी के कुचीबेड़ा निवासी सह जनहित संघर्ष समिति के अध्यक्ष चुम्डा पुरती के बैंक खाते से 3 लाख 26 हजार रुपये उड़ाने के मामले में पड़ोस गांव के दो युवक गिरफ्तार हुए हैं. रांची पुलिस शुक्रवार को नोवामुंडी थाना पहुंची. कोटगढ़ निवासी बागुन खिलार के पुत्र रूपेश खिलार व प्रशांत खिलार को पकड़ा. दोनों ने चुम्डा पुरती के पंजाब नेशनल बैंक व भारतीय स्टेट बैंक के खाता से 3 लाख 26 हजार रुपये की निकासी की. रांची पुलिस ने सबसे पहले छोटे भाई प्रशांत खिलार को कोटगढ चौक स्थित उनकी मोबाइल दुकान से पकड़ा. वहीं, रात्रि में बड़े भाई रूपेश को पकड़ लिया. शनिवार को चुम्डा पुरती को नोवामुंडी थाना में बुलाकर रूपेश व प्रशांत से मिलाया गया. उनके बयान पंजीकृत किया गया. चुम्डा पुरती ने बताया कि 18 मई, 2025 को रांची स्थित प्यारेलाल चौक, जेल रोड के साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि 31 मार्च को कोटगढ़ स्थित रूपेश खिलार की मोबाइल दुकान से 5024 रुपये की निकासी की थी. इसके बाद रूपेश खिलार व प्रशांत खिलार ने हेरा-फेरी करते हुए पंजाब नेशनल बैंक के खाता संख्या 9063 से दिनांक 7 अप्रैल 2025 को 50,000, 9 अप्रैल को 80,000,11 अप्रैल को 42,000 व भारतीय स्टेट बैंक की खाता संख्या 2328 से 3 अप्रैल को 10,000, 5 अप्रैल को 10,000, 7 अप्रैल को 150 रुपये व 42,000 रुपये और 270 रुपये तथा 10 अप्रैल को 1999 रुपये, 9500 रुपये व 11 अप्रैल को 49,000 रुपये की निकासी कर बैंक बैलेंस खत्म कर दिया. पासबुक में सिर्फ 503.74 रुपये बच गये. पुलिस ने रूपेश और प्रशांत को रांची साइबर थाना ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel