बड़ाबांबो.चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां-बड़ाबांबो स्टेशन के बीच कुचाई खमारडीह नाला के पास डाउन साउथ बिहार एक्सप्रेस की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्चा समेत एक युवक की मौत हो गयी. घटना रविवार शाम करीब सात बजे की है. मृतक की पहचान चक्रधरपुर के ऊंचीबीती गांव निवासी रुइदास हेम्ब्रम (48) और माहीर (05) के रूप में की गयी है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रुइदास हेंब्रम परिवार के साथ खरसावां के खमारडीह गांव निवासी जानो बांकीरा के घर में जागेन में शामिल होने आये थे. शाम में अपने पांच वर्षीय भतीजे माहीर को लेकर रेल पटरी पर फोटो खींचने के लिए बैठे थे. इतने में साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी. इससे दोनों ट्रेन की चपेट में आ गये. घटना में रुइदास के चिथड़े उड़ गये, जबकि पांच वर्षीय बच्चा ट्रेन से टकरा कर पटरी के बाहर जा फेंकाया. दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना आमदा ओपी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.बार-बार बेहोश हो रही थी मां
घटना की सूचना मिलने पर मां बार-बार बेहोश हो रही थी. जागेन (श्राद्धकर्म) कार्यक्रम में बच्चा अपनी मां के साथ पहुंचा था. खाने के बाद अपने बड़े पापा रुइदास हेंब्रम के साथ फोटो खिंचवाने के लिए पटरी की तरफ गया था. जमशेदपुर के रेल एसपी प्रवीण पुष्कर ने कहा कि जखरसावां-बडाबांबो रेलवे स्टेशन के बीच कुचाई के समीप दो लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी है. इसमें एक पांच वर्षीय बच्चा भी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है