28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum News : बिहार जाने वाले यात्री हुए दोगुने, सीट के लिए बढ़ा संघर्ष

चक्रधरपुर : होली को लेकर नियमित ट्रेनों व स्टेशनों में अप्रत्याशित भीड़, कोच में चढ़ने-उतरने में महिला यात्रियों को हो रही है परेशानी

चक्रधरपुर.अपने परिवार के साथ होली मनाने के लिये काफी संख्या में लोग दूसरे शहरों में जा रहे हैं. इस दौरान रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिल रही है. बुधवार को चक्रधरपुर स्टेशन में बिहार से आने वालों से दोगुना संख्या में लोग बिहार जाने वाले रहे. जिससे ट्रेनों के कोच में महिला यात्रियों को चढ़ने व उतरने में काफी परेशानी हुई. किसी तरह कोच में चढ़ने के बाद भी सीट तक पहुंचने में संघर्ष करना पड़ा. कोच के अंदर सीट से कई गुना लोग यात्रा करने के लिये मजबूर हुए. जिससे कोच में पैर रखने तक की जगह नहीं बची थी. लोग बेसिन के नजदीक व टॉयलेट में बैठ कर यात्रा कर रहे हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार जाने वाली नियमित ट्रेनों में सीट को लेकर क्या स्थिति होगी.

होली : ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ी

होली में बढ़ती भीड़ को लेकर ट्रेनों में पॉकेटमारी व चोरी जैसी आपराधिक घटनाएं बढ़ जाती हैं. जिसके मद्देनजर रेलवे ने विशेष स्टेशनों व ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी है. वहीं, खुफिया तंत्र भी सादे लिबास में यात्रियों की हर गतिविधियों पर निगरानी कर रहे हैं. ट्रेनों में सफर करने वाली महिला यात्रियों से लेडी आरपीएफ सुरक्षा को लेकर पूछताछ कर रही है. ट्रेनों में बेवजह चेनपुलिंग व बेटिकट यात्रा करने वालों पर शिकंजा कसी जा रही है.

वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, दो नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में पथराव करने के आरोप में दो नाबालिग को आरपीएफ ने पकड़ कर क्योंझर बाल सुधार गृह भेज दिया. मालूम रहे कि विगत 7 मार्च को बांसपानी-जरोली रेलखंड में जरोली स्टेशन के समीप वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हुआ था. जिससे ट्रेन के कोच का शीशा टूट गया था. सूचना पाकर आरपीएफ पोस्ट डांगुवापोसी के अधिकारियों की टीम ने 9 मार्च को 2 नाबालिग बच्चों को हिरासत में लिया. इनपर कानूनी कार्रवाई के लिये 10 मार्च को प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड क्योंझर के समक्ष पेश किया था.

दपू रेलवे चला रही होली स्पेशल 32 ट्रेनें

चक्रधरपुर. यात्रियों की बढ़ती मांग व महत्वपूर्ण रूटों पर चलने वाली नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे होली को लेकर 32 स्पेशल ट्रेनें चला रही है. रेलवे ने सभी मंडलों को यह सूचना जारी की है. दपू रेलवे में चलने वाली होली स्पेशल ट्रेनें : रांची-गोरखपुर-रांची स्पेशल (एक जोड़ी), शालीमार-चार्लापल्ली-शालीमार स्पेशल (दो जोड़ी), संतरागाछी-चार्लापल्ली-संतरागाछी विशेष (दो जोड़ी), संतरागाछी-दरभंगा-संतरागाछी स्पेशल (एक जोड़ी), संतरागाछी-एमजीआर चेन्नई-संतरागाछी स्पेशल (दो जोड़े), संतरागाछी-एसएमवीटी बेंगलुरु-संतरागाछी स्पेशल (दो जोड़े), टाटानगर-कटिहार-टाटानगर स्पेशल (एक जोड़ी) , कोलकाता-पुरी-कोलकाता स्पेशल (तीन जोड़े) , टाटानगर-बक्सर-टाटानगर स्पेशल (एक जोड़ी) , रांची-जयनगर-रांची स्पेशल (एक जोड़ी)

कुछ विशेष ट्रेनें चल रहीं

इसके अलावा दपू रेलवे जोन में कुछ विशेष ट्रेनें चल रही हैं. जिसमें पोदनूर-बरौनी-पोदनूर स्पेशल (दो जोड़ी), गोंदिया-पटना-पटना स्पेशल (दो जोड़ी), मालदा टाउन-चर्लापल्ली-मालदा टाउन स्पेशल (एक जोड़ी), चर्लापल्ली-नाहरलागुन-चर्लापल्ली स्पेशल (चार जोड़ी) व 01929/01930 ग्वालियर-पुरी-ग्वालियर (चार जोड़ी).

विशाखापटनम से पटना के बीच स्पेशल ट्रेन तीन दिन चलेगी

चक्रधरपुर. रेलवे ने विशाखापटनम से पटना के बीच एक जोड़ी (08537/08538) विशाखापटनम-पटना-विशाखापटनम होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन विशाखापटनम से पटना के बीच प्रत्येक रविवार को तीन दिन चलायी जायेगी. 16, 23 व 30 मार्च प्रत्येक रविवार शाम 7.30 बजे 08537 विशाखापटनम-पटना स्पेशल चलेगी. अगले दिन रात्रि 9 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 17,24 व 31 मार्च को प्रत्येक सोमवार रात्रि 10.30 बजे 08538 पटना-विशाखापटनम स्पेशल चलेगी. यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह 3.50 बजे विशाखापटनम पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव दपू रेलवे के झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी व बोकारो स्टील सिटी में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel