26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूनियन ने जेनरल ऑफिस घेरा, प्रबंधन के साथ वार्ता विफल

गुवा सेल. सीजीएम कमल भास्कर के नहीं रहने से सहमति नहीं बन सकी

प्रतिनिधि, गुवा

संयुक्त यूनियन के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम सेल कर्मियों, ठेका मजदूर व सप्लाई मजदूरों ने गुवा सेल के जनरल ऑफिस का घेराव किया. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. गुवा सेल खदान में बाहरी 18 लोगों की नियुक्ति निरस्त करने सहित अन्य मांगें रखी गयीं. इसके बाद सेल प्रबंधन ने वार्ता के लिए बैठक की. सेल प्रबंधन की ओर से सीजीएम कमल भास्कर के नहीं रहने से वार्ता नहीं हो सकी. बैठक में सेल के महाप्रबंधक सीबी कुमार व महाप्रबंधक एनके झा ने कहा कि दो दिनों के बाद सीजीएम के आने पर वार्ता होगी.

तीन की बैठक में सहमति नहीं बनी, तो सेल का चक्का जाम करेंगे : मधु कोड़ा

श्री कोड़ा ने कहा कि आगामी 3 जुलाई की शाम 04 बजे सेल के अधिकारियों के साथ बैठक होगी. सहमति नहीं बनी, तो उसी दिन शाम 04 बजे से आर्थिक नाकाबंदी कर सेल का चक्का जाम कर दिया जायेगा. श्री कोड़ा ने कहा कि गुवा सेल में बीते दिसंबर में 18 बाहरी लोगों को बहाल करने के खिलाफ संयुक्त यूनियन एकजुट होकर लगातार आंदोलन कर रही थी. सेल के उच्च अधिकारियों के साथ बोकारो में बैठक की थी. उच्च अधिकारियों ने आश्वस्त किया था कि 18 बाहरी लोगों को ज्वाइनिंग नहीं देंगे. उसके बाद आंदोलन को समाप्त कर दिया गया था. मई में यूनियन को धोखे में रखकर बाहरी 18 लोगों को ज्वाइन करा दिया गया. सभी मजदूरों के साथ पिछली बैठक में आंदोलन की रणनीति बनायी गयी थी.

500 मजदूरों के स्थायीकरण पर प्रबंधन चुप

संयुक्त यूनियनों ने बाहरी 18 लोगों की बहाली अविलंब निरस्त करने समेत 500 सप्लाई व ठेका मजदूरों को परमानेंट करने की मांग की. इस पर सेल प्रबंधन ने अबतक कोई निर्णय नहीं लिया है. संयुक्त यूनियनों में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक, सप्लाई मजदूर संघ, सारंडा मजदूर संघ,सीटू, झारखंड मजदूर मोर्चा शामिल हैं.बैठक में रामा पांडे, अंतर्यामी महाकुड, किशोर सिंह, मनोज बाखला, किशोर सिंह,विश्वजीत तांती, जयसिंह नायक,पंचम जॉर्ज सोय, मनोज मुखर्जी,संजय सांडिल, प्रदीप सुरीन, गुरुचरण दास, सिकंदर पान, राकेश चक्रवर्ती, राजेश कोड़ा, समीर हलधर, पंकज गुप्ता, संजु गोच्छाईत,मोहम्मद आजीम, नेपा स्वर्णकार, कमलजीत सिंह, जनप्रतिनिधियों में जिप सदस्य देवकी कुमारी, मुखिया पद्मिनी लागुरी,चांदमनी लागुरी,पदमा केशरी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel