27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेंस कांग्रेस का जीत दर्ज करना भारतीय रेल में मिसाल : मिश्रा

चक्रधरपुर : अर्बन बैंक डेलीगेट चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों का अभिनंदन समारोह

प्रतिनिधि,चक्रधरपुर

दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस ने रविवार को चक्रधरपुर के मेंस कांग्रेस शाखा कार्यालय में अर्बन बैंक डेलीगेट चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों का अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ. समारोह में एनएफआइआर के सहायक महासचिव एसआर मिश्रा ने चक्रधरपुर रेल मंडल में अर्बन बैंक डेलीगेट चुनाव जीतने वाले सभी डेलीगेटों को सम्मानित किया. श्री मिश्रा ने कहा कि अर्बन बैंक डेलीगेट चुनाव में मेंस कांग्रेस का इस कदर जीत दर्ज करना भारतीय रेल में एक मिसाल है. यह केंद्रीय टीम के सहारा नहीं, अपने बलबूते से जीत हासिल की है. सभी जगहों पर मेंस कांग्रेस के डेलीगेट की जीत हुई है. ईमानदारी के साथ डायरेक्टर चुनाव में खड़े होते हैं, तो निश्चित है, इस बार का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चुनाव में साउथ इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के सामने दूसरा कोई चुनाव में खड़ा नहीं होगा. विरोधी संगठन सभी रेल मंडल में कई प्रलोभन दे रहे हैं, मेरा एक ही अनुरोध है. दूसरे जोन में 5 से 6 प्रतिशत पर लोन मिलता है, यहां लोन 10 प्रतिशत है. दूसरे जोन में तमाम शेयरधारकों से आवेदन मांगा जाता है. लेकिन यहां कब और कैसे होगा, किसी को कोई पता ही नहीं चलता है.

मेंस कांग्रेस के कैडर शेयरधारकों के पास जायें

श्री मिश्रा ने कहा कि मेंस कांग्रेस के कैडर शेयरधारकों के पास जायें और बतायें गलत लोगों को मौका मत दीजिये, नहीं तो पांच सालों तक पछताना पड़ेगा. इसमें सभी का नुकसान हो रहा है. अर्बन बैंक का पैसा जो शेयरधारकों का हक है, वह 10 सालों से किसी को नहीं मिल रहा है. जिस तरह से डेलीगेट चुनाव जीते हैं, एक-एक शेयर धारकों की सूची लें. सभी को बतायें कि जो भी चुनाव जीत कर आये हैं इस बार बदलाव कीजिये. गलत लोगों को कुर्सी पर नहीं बैठने दिया जायेगा. यह शेयरधारकों की चीज, पैसा व संपत्ति है. गैरकानूनी ढंग से लुटाने से रोकें और इस इतिहास को बदलें.

शुरू से लेकर अंत तक मेंस यूनियन का ही कब्जा : शशि

वहीं, मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने कहा अर्बन बैंक में शुरू से लेकर अंत तक मेंस यूनियन का ही कब्जा रहा. जो जीत का आंकड़ा विरोधी संगठन बता रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत हैं. पूरे रेल मंडल से उनके 41 प्रत्याशी चुनाव लड़े ही नहीं हैं. अर्बन बैंक में 100 करोड़ का मुनाफा बताया गया है, जबकि 130 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, 30 करोड़ रुपये कहां हैं, इसका अर्बन बैंक को जवाब देना होगा. फिलहाल, अर्बन बैंक के मामले में उच्च स्तरीय जांच हो रही है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर चुनाव से पहले ही अर्बन बैंक घोटाला में कई डायरेक्टर सलाखों के पीछे होंगे. मौके पर चक्रधरपुर के आरके मिश्रा, एंथोनी फारनांडो, जे बंदा, सुभाष मजूमदार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel