चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड में धनगांव से कुपई तक सड़क निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हो रहा है. इसकी लागत लगभग 10.77 करोड़ रुपये है. उक्त सड़क के निर्माण में ग्रामीणों ने अनियमितता की शिकायत की है. उसमें ठेकेदार द्वारा कम गुणवत्ता वाली सामग्री के इस्तेमाल और निर्माण कार्य में देरी शामिल है. इस सड़क का निर्माण दिसंबर 2024 तक में पूर्ण करना था. अभी तक सड़क अधूरी पड़ी है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग भी मौन है. सड़क निर्माण में देरी से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि धनगांव से कुपई तक बन रही सड़क की कार्य अवधि दिसंबर 2024 में समाप्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें पत्र लिखा जा रहा है. अनियमितता की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है