बंदगांव.
बंदगांव प्रखंड की टेबो पंचायत के दुमकादा गांव के ग्रामीण पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं. गांव के नदी-नाले सूख चुके हैं. इस कारण ग्रामीण नाले का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. गांव में पानी की समस्या रहने पर बुधवार को दुमकादा गांव ने ग्रामीणों ने बैठक की. ग्रामीणों ने अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी जताई. बैठक की अध्यक्षता सोमा हुन्नी पूर्ति ने की. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में पानी की समस्या दूर करने के लिए जलमीनार की अति आवश्यकता है. डीप बोरिंग कर सोलर आधारित जलमीनार लगने पर ही पानी की समस्या दूर हो पाएगी. ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो स्थानीय ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि भी पानी की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. गर्मी से पूर्व अगर पानी की समस्या पर ध्यान दिया जाता तो वर्तमान समय में परेशानी नहीं होती. ग्रामीणों ने कहा कि पानी की समस्या के कारण लंबी दूरी तय कर चुआं का पानी पीने को मजबूर हैं, अगर कोई व्यक्ति गंदा पानी पीने से बीमार होता है तो इसकी जवाबदेही अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों की होगी. इस मौके पर रामू सोय, मागरा ओडेया, चंपावा हुन्नी पूर्ति, बिरसा हुन्नी पूर्ति, सुमी सोय, बिरसा सामड, गंगी सोय, मनती हुन्नी पूर्ति, गोविंद हुन्नी पूर्ति, मगरा हुन्नी पूर्ति, सनिका सोय समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है