26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singbhum News :आठ गांवों को जोड़ने वाली सड़क बदहाल

चक्रधरपुर : चार हजार की आबादी परेशान, मेरमेरा गांव के ग्रामीणों ने सड़क बनाने की मांग की

चक्रधरपुर.चक्रधरपुर प्रखंड की जामीद पंचायत के आठ गांवों को जोड़ने वाली सड़क बदहाल है. इससे करीब चार हजार की आबादी का आवागमन प्रभावित है. जर्जर सड़क से परेशान मेरमेरा गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत की अधिकतर सड़कें बदहाल है. हमलोग 30 साल से सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं, पर कोई पहल नहीं की जा रही है. मेरमेरा गांव में सड़क के साथ स्वच्छ पेयजल की भी समस्या भी है. मेरमेरा के ग्रामीण सिद्धेश्वर प्रधान, हार्दिक प्रधान, सागर नायक, चंद्रमोहन महतो, सीताराम नायक, राकेश महतो, कालिया महतो, राजा नायक, बादल नायक, सूरज महतो, युवराज महतो, लाथो नायक, मोटू नायक ने कहा कि सोनुआ मुख्य सड़क मेरमेरा गांव होते हुए बांदोडीह गांव तक 6 किलोमीटर सड़क पिछले 30 साल से जर्जर अवस्था में है.

इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और पत्थर निकल आये हैं. गांव के अंदर बनी पीसीसी सड़क बीच से टूट चुकी है. ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि नायक टोला मंदिर से सारथी प्रधान के घर तक पीसीसी सड़क बनाया जाये. बारिश के दिनों में अंतिम संस्कार करने में काफी परेशानी होती है. इसे ध्यान में रखते हुए गांव के श्मशान घाट में शेड का निर्माण किया जाये. गांव के सभी तालाबों में गार्डवाल, स्नान घाट व चेंजिंग रूम बनाया जाए.

सोलर जलमीनार दो साल से अधूरी

हर घर नल जल योजना के तहत बजरंगबली मंदिर के समीप 8000 लीटर क्षमता वाली सोलर जलमीनार, स्कूल के समीप और सुखदेव नायक घर के सामने 5000 लीटर क्षमता वाली सोलर जलमीनार दो साल से अधूरी पड़ी है. इस कारण ग्रामीण निजी डीप बोरिंग एवं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में लगे चापाकल पर निर्भर हैं. वहीं हरिजन बस्ती में लगा चापाकल पिछले दो साल से खराब है. गर्मी को देखते हुए सोलर जलमीनार और खराब पड़े चापाकल की मरम्मति को लेकर विभाग को आवेदन दिया गया है. इसके बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. ग्रामीणों ने कहा कि गांव के अधिकतर लोग कृषि पर निर्भर हैं. बेहतर खेती के लिए सिंचाई योजना को सुदृढ़ किया जाये.

सड़क निर्माण पर जल्द ध्यान दें जनप्रतिनिधि

पंचायत की अधिकतर सड़कें 30 साल से जर्जर अवस्था में है. इससे ग्रामीण परेशान हैं. इन जर्जर सड़कों से सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं. समस्या को देखते हुए यथाशीघ्र सड़कों का निर्माण किया जाये.

सिद्धेश्वर प्रधान, ग्रामीण

गांव के श्मशान घाट में शेड नहीं है. इस कारण बारिश में अंतिम संस्कार करने में काफी परेशानी होती है. इसे ध्यान में रखते हुए शेड का निर्माण कराया जाये.

हार्दिक प्रधान, ग्रामीण

गांव में नलजल योजना दो साल से अधूरी पड़ी है. इस कारण ग्रामीण स्वच्छ पेयजल के लिए तरस रहे हैं. स्कूल में लगे चापाकल के भरोसे 1500 लोग आश्रित हैं. अधूरी योजना को शीघ्र पूर्ण किया जाए.

सागर नायक, ग्रामीण

गांव में बना चेकडैम कई साल से लीकेज हो रहा है. इसके कारण तालाबों में पानी जमा नहीं हो रहा है. जल जमाव नहीं होने से ग्रामीण खेती करने से वंचित हो रहे हैं. लीकेज डैम को यथाशीघ्र मरम्मत करायी जाये. चंद्रमोहन महतो, ग्रामीण

गांव के सभी निजी तालाबों में स्नान घाट, चेंजिंग रूम व गार्डवाल बनाया जाये. इससे ग्रामीणों को स्नान करने और कपड़े बदलने में आसानी होगी. सिंचाई कुआं और नाली का निर्माण किया जाए.

राकेश महतो, ग्रामीण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel