मनोहरपुर. सारंडा की गंगदा पंचायत के दोदारी गांव में जलापूर्ति योजना पिछले एक सप्ताह से ठप है. भीषण गर्मी में जलापूर्ति नहीं होने से दोदारी और आसपास गांव में पेयजल संकट हो गया है. संवेदक के कर्मी से जानकारी के अनुसार बिजली का मीटर नहीं लगाए जाने के कारण विभाग द्वारा बिजली काट दी गयी है. इसे लेकर संवेदक और विभाग के प्रति ग्रामीणों में काफी नाराजगी और आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक दोदारी गांव का जलापूर्ति केंद्र करीबन 14 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया था. इससे 14 गांवों को जलापूर्ति की जानी थी. 6 साल के बाद दोदारी समेत चार गांव तक जलापूर्ति की जा रही थी. पानी की समस्या को लेकर गंगदा पंचायत के ग्रामीणों ने दो बार प्रदर्शन किया. सलाई चौक में सड़क जाम किया था. ग्रामीणों के आंदोलन के बावजूद प्रशासन और संबंधित विभाग द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है