चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के रेलवे कॉलोनी स्थित हरिजन बस्ती में श्रीश्री शीतला माता पूजा समिति की ओर से पांच दिवसीय शीतला माता पूजा उत्सव की शुरुआत हुई. धार्मिक आस्था और परंपरा के प्रतीक इस आयोजन की शुरुआत माता शीतला के भव्य दरबार सजाने के साथ हुई. पारंपरिक बाजे-गाजे और डफली की धुनों के साथ शीतला माता की घटयात्रा निकाली गयी, जो पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण का संचार किया. इस यात्रा से पूर्व बालाजी मंदिर के समीप स्थित तालाब के किनारे, नीम पेड़ के नीचे पंडित नित्यानंद पांडे की ओर से वैदिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई. मां के स्वागत के लिए तोरण द्वार बने घटयात्रा हरिजन बस्ती स्थित शीतला मंदिर तक पहुंची, जिसमें रेलवे कॉलोनी के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु शामिल हुए. माता के स्वागत में मार्ग के विभिन्न स्थानों पर तोरण द्वार बनाये गये. श्रद्धालुओं ने नीम पत्ते और जल्द पानी अर्पित कर माता का आशीर्वाद लिया. भक्तों ने शीतला माता के चरणों में नतमस्तक होकर अपने परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. इससे पूर्व सोमवार को मंदिर स्थल पर रांटा पूजा का आयोजन हुआ था, जिसमें माता शीतला का विधिवत आह्वान किया गया. रांटा पूजा का आयोजन अजय मुखी और नीतू मुखी द्वारा पारंपरिक नियमों के अनुसार किया गया. उल्लेखनीय है कि इस वर्ष शीतला पूजा पांच दिनों तक 13 जून से 17 जून तक आयोजित की जा रही है, जबकि पूर्व वर्षों में यह आयोजन तीन दिनों तक ही सीमित था. अंतिम दिन 17 जून की शाम माता शीतला का विसर्जन किया जाएगा. पूरे आयोजन में शीतला सेवा में जुटे युवाओं और महिलाओं की भूमिका उल्लेखनीय रही. मौके पर पीयूष साव, युश राठौर, अमन गुप्ता, अमन तांति, शुभम कुमार सिंह, ज्योति दास, चांदनी कुमारी, अविनाश मुखी, रिंटू पॉल, रोहित तांति, नीलेश मुखी, प्रदीप दास, शुभम मुखी और सरवन साव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इस धार्मिक अनुष्ठान में उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है