जैंतगढ़. एनएच-20 पर चंपुआ थाने के सामने बुधवार दोपहर को ट्रेलर (जेएच-05एएच-7451) की चपेट में आकर पैदल जा रही एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान चंपुआ के कबराघुटू (वार्ड नंबर 13) के मगरू हेसा की पत्नी बैजंती हेसा (22) के रूप में हुई है. खबर पाकर चंपुआ पुलिस मौके पर पहुंची व शव को चंपुआ अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. वहीं, पुलिस ने तुरंत ट्रेलर को जब्त कर लिया है, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. पति ने बताया कि बैजंती बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकालने गयी थी.
अत्यधिक रक्तस्राव के कारण महिला ने दम तोड़ा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला बैंक से पैसे निकाल कर थाने की ओर जा रही थी. इस दौरान ट्रेलर ने चपेट में ले लिया. वाहन का पहिया महिला को पिस्ता हुआ निकल गया. अत्यधिक रक्त स्राव के कारण महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव उसके परिजनों को सौंप दिया है. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह निकोल्सन फॉरेस्ट स्कूल के पास भी ऐसी ही घटना घटी थी, जब एक पैदल यात्री (सरकारी कर्मचारी) को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया था और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. चंपुआ के लोगों का कहना है कि चंपुआ बाइपास का निर्माण अनिवार्य हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है