24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum news : अपने हक के प्रति जागरूक हों महिलाएं : स्टेला सेलबम

मेघाहातुबुरु में महिला दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

गुवा. मेघाहातुबुरु महिला समिति एवं सेल मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान में महिला दिवस का समापन समारोह शनिवार देर शाम को सामुदायिक भवन, मेघाहातुबुरु में हुआ. इस अवसर पर समाज में महिलाओं के योगदान, उनकी उपलब्धियों और सशक्तीकरण की दिशा में उठाए जा रहे कदमों पर विस्तृत चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि के रूप में महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम एवं सीजीएम आरपी सेलबम उपस्थित रहे. मौके पर आरपी सेलबम ने कहा कि सेल प्रबंधन एवं मेघाहातुबुरु के अधिकारी महिलाओं को निरंतर सम्मान देने व उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए काम कर रहा है. महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उनकी क्षमता को सामने लाने व उन्हें एक नई पहचान देने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही महिलाओं के लिए भव्य फूड फेस्टिवल का आयोजन होगा. किया जाएगा.

अध्यक्ष स्टेला सेलबम ने कहा कि इस वर्ष की थीम समानता की ओर तेज कदम महिलाओं के हक और हक़ीक़त की ओर इशारा करती है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के सपनों को रूढ़िवादी सोच से दबाया नहीं जाना चाहिए. उनके योगदान को पूरा सम्मान मिलना चाहिए. अपने अधिकार के प्रति महिलाएं जागरूक हों. समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता महिलाओं को सीजीएम आरपी सेलबम व महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम ने उपहार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन नीलम वर्मा और रीता सिंह ने किया.

इन्हें किया गया सम्मानित

बास्केट बॉल थ्रो (विवाहित) : रानी बोयपाई, रोशनी मुखी, जोंगा देवगम. अविवाहित: सोनाली कुमारी, उर्वशी कुमारी, मिठु कुमारी पान.

हॉकी बॉल थ्रो (विवाहित) : रुचिस्मिता दास, ग्रेसी बोदरा, तिलोतमा महतो.

अविवाहित : सोनी गोप, हिना नायक, प्रीटिना गोप.

शॉट पुट थ्रो (विवाहित) : तिनानी टुडू, पुनम कुमारी, लवली पूर्ति

अविवाहित : अंजलि गोंड, उर्वशी कुमारी, सुनीता गोप.

थ्री-लेग रेस में विवाहित : रिंकी हेम्ब्रोम – पुष्पा शर्मा,तिनानी टुडू – रानी बोइपाई,पुनम सिधु – सुमित्रा देवी.

अविवाहित: प्रतिमा गोप – दिव्या गोप, कृति पूर्ति – निकी रजवार, मिठू कुमारी पान व सुनीता कुमारी पान.

100 मीटर दौड़ (विवाहित) : निशा सुरीन, अनिता बारवा, पुष्पा शर्मा

अविवाहित : उर्वशी कुमारी पान, अंजलि चौधरी, दिव्या गोपम्यूजिकल रेस : रोशनी बिरूली, लवली देवी, ए.बाडिंग

बैडमिंटन डबल्स : डॉ अर्चना बेक – रानी बोयपाई, संगीता पूर्ति – राजकुमारी पूर्ति, पूनम कर्मकार – अंजलि गोंडबैडमिंटन सिंगल्स : डॉ. अर्चना बेक,सन्मयी सिंह,राजकुमारी पूर्ति.

सांस्कृतिक एवं रचनात्मक अल्पना प्रतियोगिता : प्रशस्ति नायक, तिलोत्तमा महतो, सुपमा बारीक, नवोनिता गोंड, रुचिस्मिता दास, रोशनी मुखी.

रंगोली प्रतियोगिता : प्रीति रजक, नवोनिता गोंड, पल्लवी लक्कवार, मीनू नायक, अनिता जामुदा, रोशनी मुखी

नृत्य प्रतियोगिता : एकल नृत्य (विवाहित) : कुमारी वनीधा, नवनीता गोंड, लक्ष्मी टूटी, एलिज़ाबेथ पुरती

एकल नृत्य (अविवाहित) : श्वेता जायसवाल, अंजलि गोंड, पायल प्रिया पूर्ति.

समूह नृत्य में ग्रेजी क्वीन ग्रुप : पुष्पा शर्मा, रिंकी, राई बानरा, सरिता गोंड, सरोज, यशमती हेम्ब्रोम

डांसिंग ग्रुप : रेखा मंडल, यशमीन, नवोनिता गोंड, अमिता बारी.

ओन्नू ग्रुप : ओन्नु, अंजलि, कीर्ति, रितिका.

मेलोडी ग्रुप : रजनी रजक, मीनू महतो, वंदना सेन गुप्ता, लक्ष्मी टुटी.

आदिवासी लोक नृत्य: अंजलि गुड़िया, मधुप्रिया बानरा, शिवानी लागुरी.

अंताक्षरी प्रतियोगिता : नीलम वर्मा – श्रुति स्नेहा – पिंकी यादव, राई बनरा – रिंकी – रुचिस्मिता, रेणुका – रीता सिंह – सुनीता मन्ना, मंजा कौर – मामुनि गोराई – माला राज, रिंकी सिंह – श्वेता जायसवाल – सुमन मुंडू, उषा देवी – उषा रजक – मनोदीप मुखी, अन्नू कुमारी – प्रिया सिंह – गुड़िया.

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता : रेखा पूर्ति, सरोजिनी महंता, खुशबू तिवारी.

कैरम प्रतियोगिता (सिंगल्स) : निकी रजवार, एलिज़ाबेथ पुरती, रीना रजवार

डबल्स : रुचिस्मिता दास – अंजू बासु दास,सीमा वर्मा – तन्मय राउत, निकी रजवार – रितिका रजवार.

ब्रेड आधारित पकवान प्रतियोगिता : शारदा देवी, ज्योति पासवान – पिंकी गुप्ता – सुनीता बानसिंह, आफरीन – नीलम वर्मा – प्रिया गुप्ता.

दहीबाड़ा प्रतियोगिता : शरमानी डे – जुबेदा खातून, स्वर्ण मंजरी – सोमा सरकार, चित्रा देवी – एस गायत्री – सहनाज बेगम, रिंकी सिंह (जज स्पेशल निर्देशित) फन गेम (इन-आउट गेम) में डॉ. वंदना, सोनाली कुमारी, श्रुति सिंह.

फन गेम (बिस्किट) : डॉ. वंदना, तिलोत्तमा महतो, पूनम कुमारी को पुरस्कृत किया गया.

ये रहे उपस्थितइस आयोजन में उप महाप्रबंधक संजय कुमार, संदीप भारद्वाज, सहायक महाप्रबंधक डॉ. मनोज कुमार, आलोक वर्मा, मोहन कुमार, मृत्युंजय कुमार, मुखिया लिपि मुंडा, वीर सिंह मुंडा, बीरबल गुड़िया, अफताब आलम, ए. यू. नायक, राज कुमार प्रसाद, जगदीप महाराणा, लक्की राम गुंडुवा, गोवर्धन शर्मा, पियुष गोप, लाको धनवार, खुर्शीद मंसूरी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel