नोवामुंडी. नोवामुंडी कॉलेज में बुधवार को विश्व पुस्तक दिवस व कॉपीराइट दिवस मनाया गया. इसमें सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्राचार्य डॉ. विश्वास ने इस वर्ष की थीम अपने तरह से पढ़ो पर चर्चा करते हुए पुस्तकों के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जीवन का सबसे महान और सच्चा साथी पुस्तक ही होती है. उन्होंने कॉपीराइट जैसे महत्वपूर्ण विषय पर भी प्रकाश डाला. कॉलेज की सहायक पुस्तकालय प्रभारी हीरा चातोम्बा ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वह पठन की आदत विकसित करें. कार्यक्रम में शिक्षक वक्ताओं के रूप में सहायक शिक्षक तन्मय मंडल, धनीराम महतो, प्रोफेसर कुलजिंदर सिंह, डॉ मुकेश कुमार सिंह ने भी विश्व पुस्तक दिवस व कॉपीराइट विषय पर जानकारी दी. कार्यक्रम में डिजिटल लाइब्रेरी से जुड़े छात्राओं ने मंच पर अपने विचार प्रस्तुत किया. जिन्हें प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया. इनमें रानू करवा, शीतल केराई, पायल बेहरा, मानवती कुंकल, पप्पून बेहरा , गोरवारी चातर, खुशबू पूर्ति आदि थे. इस अवसर पर पी एन महतो, डॉ मुकेश कुमार सिंह, साबिद हुसैन, कुलजिंदर सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है